Maye Musk: एलन मस्क की मां मेय मस्क ने इस मुलाकात से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने एलन मस्क और पीएम मोदी की एक तस्वीर पर लिखा कि मैं अपने पोते पोतियों से प्यार करती हूं.
Trending Photos
Elon Musk PM Modi meeting: प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे पर उनकी एलन मस्क से हुई मुलाकात काफी चर्चा में रही. अब इसी कड़ी में एलन मस्क की मां मेय मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बेटे की मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी है. वे काफी उत्साहित नजर आईं. उन्होंने इस मुलाकात से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने एलन मस्क और पीएम मोदी की एक तस्वीर पर लिखा कि मैं अपने पोते पोतियों से प्यार करती हूं.
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
असल में मेय मस्क एलन मस्क की मां हैं. उन्होंने ट्विटर ने एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में एक वीडियो था जिसमें एलन मस्क अपने बच्चों और गर्लफ्रेंड के साथ ब्लेयर हाउस पहुंचते दिखे जहां पीएम मोदी ठहरे हुए थे. यूजर ने इस वीडियो के साथ लिखा कि एलन मस्क भारत के प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए पहुंच गए हैं. इस पोस्ट को भी एलन मस्क की मां ने शेयर किया है.
मस्क के परिवार से मिले पीएम मोदी..
वहीं पीएम मोदी ने इस मुलाकात को लेकर खुशी जाहिर की और लिखा कि एलन मस्क के परिवार से मिलकर और विभिन्न विषयों पर चर्चा करके बहुत आनंद आया. इतना ही नहीं एलन मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आपसे मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस मुलाकात में भारत और अमेरिका के बीच नवाचार, अंतरिक्ष अनुसंधान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सतत विकास, उद्यमिता और सुशासन को मजबूत करने पर चर्चा हुई.
गिफ्ट का भी आदान-प्रदान
मालूम हो कि इस मुलाकात में एलन मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी को एक हीट शील्ड टाइल भेंट की जो स्पेसएक्स के स्टारशिप फ्लाइट टेस्ट 5 के दौरान उपयोग हुई थी. इस टाइल पर Starship flight test 5, October 12, 2024 लिखा हुआ था. यह टाइल विशेष रूप से अंतरिक्ष यान को वायुमंडलीय प्रवेश के दौरान अत्यधिक तापमान से बचाने के लिए बनाई गई है.
Love my grand https://t.co/TY18N5MiDb
— Maye Musk (@mayemusk) February 13, 2025
उधर पीएम मोदी ने भी एलन मस्क के बच्चों को भारतीय संस्कृति से जुड़ी क्लासिक किताबें उपहार में दीं. इनमें रवींद्रनाथ टैगोर की 'द क्रेसेंट मून', आर.के. नारायण का 'द ग्रेट आर.के. नारायण कलेक्शन' और पंडित विष्णु शर्मा की 'पंचतंत्र' शामिल थीं.