नफरत की दुकान चला रहा था मस्क का 'चेला', भारतीयों को बनाता था निशाना; अब हो गई ऐसी हालत
Advertisement
trendingNow12636155

नफरत की दुकान चला रहा था मस्क का 'चेला', भारतीयों को बनाता था निशाना; अब हो गई ऐसी हालत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मंजूरी और एलन मस्क की निगरानी में अमेरिका के सरकारी विभागों की निगरानी करने वाला DOGE डिपार्टमेंट एक बार फिर गलत वजहों से सुर्खियों में है. दरअसल अमेरिका में इस नए डिपार्टमेंट की शुरुआत ही विवादों से हुई थी.

नफरत की दुकान चला रहा था मस्क का 'चेला', भारतीयों को बनाता था निशाना; अब हो गई ऐसी हालत

DOGE employee resigns after racist posts: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मंजूरी और एलन मस्क की निगरानी में अमेरिका के सरकारी विभागों की निगरानी करने वाला DOGE डिपार्टमेंट एक बार फिर गलत वजहों से सुर्खियों में है. दरअसल अमेरिका में इस नए डिपार्टमेंट की शुरुआत ही विवादों से हुई थी. विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट्स के सांसद आज भी पानी पी-पीकर इस डिपार्टमेंट और उसके अरबपति आका एलन मस्क को कोस रहे हैं. हालिया विवाद की बात करें तो DOGE में कार्यरत सीनियर स्टाफ मार्को एलेज को अपनी करतूतों के चलते इस्तीफा देना पड़ा. वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, DOGE में तैनात मार्को एलेज की एक और नस्लवादी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद हुई किरकिरी के चलते उसने अपना इस्तीफा सौंप दिया. एलेज अब हटाए जा चुके उसे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े थे, जिसने कई मौकों पर नस्लवादी टिप्पणियां करने के साथ एक वर्ग विशेष की जबरन नसबंदी कराने की वकालत की थी. 

भारतीयों को बना रहा था निशाना

उस अकाउंट से शेयर की गई एक पोस्ट में भारतीयों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी भी की गई थी. सिलिकॉन वैली में भारतीयों की पहुंच और वर्चस्व को उजागर करने वाली एक पोस्ट पर अकाउंट से लिखा गया था कि 'भारतीय लोगों से नफरत करना एक सामान्य बात होनी चाहिए.'  एक अन्य पोस्ट में लिखा था कि जल्द ही 99% भारतीयों को जो H1बी वीजा के नाम पर टिके थे, उन्हें धीरे धीरे रिप्लेस किया जाएगा, वैसे भी वे सब वापस जा रहे हैं, चिंता न करें दोस्तों.' 

सोशल मीडिया पर और क्या पोस्ट किया गया?

उसी अकाउंट से जुलाई में हुई पोस्ट में लिखा था - सिर्फ रिकॉर्ड के लिए, मैं शांत होने से पहले नस्लवादी था. पुराने पोस्ट फिर से सामने आने के बाद, विवाद बढ़ गया और मस्क के विभाग DOGE से जुड़े ट्रेजरी में हुई दो अस्थायी नियुक्तियों में से एक एलेज़ ने इस्तीफा देने का ऐलान करके सबको सन्न कर दिया. अब व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने एजेज़ के  सिस्टम से बाहर होने की पुष्टि की है. 

कैसे हुई पहचान?

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सस्पेंड अकाउंट @marko_elez, @nullllptr काफी समय से एक्टिव थे. यूजर @nullllptr का स्पेसएक्स और स्टारलिंक से कनेकशन था. एलेज ही @marko_elez नाम से एक्स हैंडल चलाता था. कथित तौर पर ये नया अकाउंट और @nullllptr अक्सर एक विचारधारा के यूजर्स से बातचीत करने के साथ समान कंटेट साझा करते थे.

मार्को एलेज को जानिए

एलेज, मस्क का पुराना करीबी रहा है. उसने रटगर्स यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के दौरान सेकेंड इयर में एक साथी के साथ Unimetrics.io नाम की एक कंपनी बनाई थी. यूनीमेट्रिक्स में उसकी हैसियत को-फाउंडर की थी. इस कंपनी का मकसद, इंटरमीडियेट की पढ़ाई के लिए हाईस्कूल के छात्रों को सलाहकारों से जोड़ना था. एलेज ने स्पेसएक्स में भी मस्क के लिए काम किया, जिसमें कंपनी के स्टारलिंक उपग्रहों से जुड़े प्रोजेक्ट्स भी शामिल थे. उसने मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद वहां भी काम किया. एलेज का कोर एरिया मस्क के प्रोजेक्ट्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका तय करना रहा है.

Trending news