Strangest Laws Around World: दुनिया के कई देशों में ऐसे कानून मौजूद हैं जो अब पुराने हो चुके हैं लेकिन अभी भी लागू हैं. ये कानून किसी समय की सामाजिक और कानूनी व्यवस्था को दर्शाते थे. लेकिन आज के समय में ये बेहद अजीब लगते हैं.
Trending Photos
Strangest Laws Around World: दुनिया के कई देशों में ऐसे कानून मौजूद हैं जो अब पुराने हो चुके हैं लेकिन अभी भी लागू हैं. ये कानून किसी समय की सामाजिक और कानूनी व्यवस्था को दर्शाते थे. लेकिन आज के समय में ये बेहद अजीब लगते हैं. कुछ कानून पुराने मामलों से जुड़े हुए हैं जबकि कुछ बिना किसी ठोस तर्क के आज भी बने हुए हैं.
1. अमेरिका (अलाबामा): हाई हील्स गैरकानूनी
अलाबामा में हाई हील्स पहनने पर पाबंदी है. यह कानून तब बनाया गया जब एक महिला एक बार में गिर गई और चोट लगने के बाद उसने केस कर दिया. महिला केस जीत गई जिससे बचने के लिए सरकार ने हाई हील्स पर बैन लगा दिया.
2. चीन: एक से ज्यादा बच्चे पर टैक्स
1987 से चीन में अगर कोई परिवार एक से अधिक बच्चा पैदा करता है तो उसे अतिरिक्त टैक्स देना पड़ता है. यह नियम देश की बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए बनाया गया था. हालांकि अब चीन ने कुछ हद तक इस नीति में बदलाव किया है. लेकिन यह कानून दशकों तक लागू रहा.
3. ग्रीस: वीडियो गेम खेलना अपराध
ग्रीस में सितंबर 2002 में एक कानून पारित हुआ. जिसके तहत वीडियो गेम खेलना गैरकानूनी बना दिया गया. पहले यह बैन सिर्फ इंटरनेट कैफे तक सीमित था. लेकिन बाद में इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया. इस कानून का मकसद गेमिंग की लत और सार्वजनिक व्यवस्था पर इसके प्रभाव को रोकना था.
4. जर्मनी: तकिया (कुशन) को हथियार माना जाता है
जर्मनी में एक अजीब कानून के अनुसार, तकिया को 'सॉफ्ट वेपन' यानी हल्का हथियार माना जाता है. अगर कोई व्यक्ति तकिए से किसी को मारता है तो उसे अपराधी माना जा सकता है. यह कानून इस बात पर जोर देता है कि किसी भी वस्तु का गलत उपयोग कानूनी कार्रवाई का कारण बन सकता है.
5. यूनाइटेड किंगडम: गर्भवती महिलाओं को विशेष अधिकार
ब्रिटेन में एक अनोखा कानून है जिसके तहत अगर कोई गर्भवती महिला किसी पुलिस अधिकारी से उसकी हेलमेट मांगती है तो उसे इसे देने का आदेश होता है. यह नियम गर्भवती महिलाओं को सुविधा और सम्मान देने के लिए बनाया गया था.
6. स्वाजीलैंड: महिलाओं के लिए पुरुषों के कपड़े पहनना मना
अफ्रीकी देश स्वाजीलैंड में महिलाओं के लिए पुरुषों के कपड़े पहनना सख्त वर्जित है. यदि कोई महिला ऐसा करती है तो सैनिक उसे जबरदस्ती सार्वजनिक रूप से कपड़े उतारने पर मजबूर कर सकते हैं. यह नियम लैंगिक असमानता और पारंपरिक सामाजिक व्यवस्था को दर्शाता है.
7. कैलिफोर्निया (अमेरिका): जानवरों के प्राइवेट मोमेंट्स पर बैन!
कैलिफोर्निया में एक कानून है जिसके तहत कोई भी जानवर सार्वजनिक स्थान से 500 मीटर के दायरे में सेक्स नहीं कर सकता. यह नियम सार्वजनिक शालीनता बनाए रखने के लिए बनाया गया था. लेकिन यह काफी अजीब और अप्राकृतिक लगता है.
8. फिलीपींस: नंबर प्लेट के आधार पर वाहन चलाने की अनुमति
फिलीपींस में यातायात को नियंत्रित करने के लिए एक अनोखा नियम लागू है. इसमें वाहन चलाने की अनुमति नंबर प्लेट के अंतिम अंक के आधार पर दी जाती है. उदाहरण के लिए 1 या 2 पर खत्म होने वाली नंबर प्लेट वाले वाहन सोमवार को नहीं चल सकते. जबकि 3 या 4 पर खत्म होने वाले मंगलवार को प्रतिबंधित हैं.
9. जापान: बड़े भाई को छोटे भाई की गर्लफ्रेंड मांगने का अधिकार
जापान में एक अनूठा सामाजिक नियम है जिसके तहत बड़े भाई को अपने छोटे भाई की गर्लफ्रेंड से शादी करने का अधिकार होता है. छोटे भाई के पास इसे अस्वीकार करने का कोई अधिकार नहीं होता.
10. ब्रिटेन: संसद में मरना गैरकानूनी
ब्रिटेन में एक अजीब नियम था जिसके अनुसार संसद में मरना गैरकानूनी था. इसकी वजह यह थी कि संसद भवन को शाही महल माना जाता है और अगर कोई वहां मरता था तो उसे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार मिल सकता था. हालांकि यह कानून अब हटा दिया गया है.
11. स्कॉटलैंड: हर किसी को टॉयलेट इस्तेमाल करने की अनुमति
स्कॉटलैंड में एक दिलचस्प कानून है जिसके अनुसार यदि कोई व्यक्ति आपके दरवाजे पर आकर टॉयलेट इस्तेमाल करने की अनुमति मांगे तो उसे मना नहीं किया जा सकता. यह नियम समाज में सद्भाव और मेहमाननवाजी को बनाए रखने के लिए बनाया गया था.
12. फ्रांस और ब्रिटेन: रेलवे स्टेशन पर किस करना गैरकानूनी
1910 में फ्रांस और ब्रिटेन में एक कानून बना जिसके तहत रेलवे स्टेशन पर किस करना मना था. ऐसा इसलिए किया गया ताकि प्रेमी-प्रेमिका के लंबे अलविदा से ट्रेनों की आवाजाही में देरी न हो. आज भी कुछ स्टेशनों पर नो किसिंग जोन के साइन बोर्ड देखे जा सकते हैं.
13. थाईलैंड: बिना शर्ट पहने बाइक चलाना गैरकानूनी
थाईलैंड में बाइक चलाने के दौरान शर्ट पहनना अनिवार्य है. अगर कोई शर्टलेस होकर बाइक चलाता है तो उसे 10 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसके अलावा थाईलैंड में मुद्रा (करंसी) पर पैर रखना भी गैरकानूनी है क्योंकि इसमें राजा की तस्वीर होती है.