बिजली का बिल भरने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. WhatApp से चुटकियों में बिल का भुगतान आप जल्द ही कर पाएंगे. यूजर्स के लिए कंपनी जल्द ही नया फीचर रोल आउट कर सकती है.
Trending Photos
WhatsApp New Feature: WhatsApp पर एक से बढ़कर एक फीचर्स हैं. फिर चाहे किसी को फोटो/Video भेजनी हो या लोकेशन चुटकियों में आप WhatsApp के जरिए इसे सेंड कर सकते हैं. इसके अलावा किसी को पेमेंट भी WhatsApp के जरिए भेजा जा सकता है. जल्द ही WhatsApp अब एक और नए फीचर को Add कर सकता है.
WhatsApp pay को पेश करने के बाद, मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक नए फ़ीचर पर काम कर रहा है. जो UPI App की तरह बिल भुगतान करने की अनुमति देगा. एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक यह फ़ीचर WhatsApp बीटा वर्जन 2.25.3.15 में देखा जा सकता है.
WhatsApp के जरिए चुकेगा बिजली का बिल
एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अब WhatsApp यूजर्स जल्द ही अपने बिजली बिल, मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज, एलपीजी गैस भुगतान, पानी के बिल, लैंडलाइन पोस्टपेड बिल और किराए का भुगतान को WhatsApp के जरिए ही कर सकेंगे.
हालांकि इसको लेकर मेटा की तरफ से ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. साथ ही ये फीचर कब तक रोल आउट होगा इस बारे में भी जानकारी सामने नहीं आई है.
WhatsApp न्यू फीचर्स
यह अपडेट नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा WhatsApp Pay यूजर ऑनबोर्डिंग पर लगी सीमा हटाने के बाद आया है. WhatsApp Pay पर ये सुविधा Add होने के बाद मेटा का मैसेजिंग प्लेटफॉर्म सीधे फोन-पे और गूगल-पे जैसे मौजूदा UPI प्लेटफॉर्म को चुनौती दे सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक,WhatsApp को इसके लिए विनियामक अनुमोदन ( रेगुलेटरी अप्रूवल Regulatory Approvals) लेना जरूरी होगा. हालांकि ये फीचर कैसे काम करेगा और इसे कब तक ऑफिशियली लॉन्च किया जा सकता है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़िए
Hackers ने किया बड़ा कांड! वेबसाइट को हैक कर खरीदा ₹2 का ड्रोन और 1 रुपये में iPhone
मोबाइल की बैटरी को जल्दी चूसते हैं ये 10 Apps, देखें कहीं आपके फोन में तो नहीं