What is VoNR Technology: दुबई की एक टेलीकॉम कंपनी ने UAE में VoNR टेक्नोलॉजी की शुरुआत की है. यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए इस टेक्नोलॉजी की शुरुआत की गई है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि यह टेक्नोलॉजी क्या है और यह क्या करती है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
VoNR: दुबई की एक टेलीकॉम कंपनी ने UAE में VoNR टेक्नोलॉजी की शुरुआत की है. यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए इस टेक्नोलॉजी की शुरुआत की गई है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि यह टेक्नोलॉजी क्या है और यह क्या करती है. भारत में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है या नहीं. अगर आपको मन में यह सारे सवाल हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
क्या है VoNR?
VoNR का मतलब होता है "वॉयस ओवर न्यू रेडियो". यह 5G नेटवर्क पर वॉयस कॉल करने की सुविधा देती है. अभी तक यूजर 4G पर इस्तेमाल होने वाली VoLTE (वॉयस ओवर लॉन्ग-टर्म इवोल्यूशन) टेक्नोलॉजी की मदद से कॉल कर पाते थे. लेकिन, कॉलिंग टेक्नोलॉजी भी 5G पर शिफ्ट हो रही है. अब यूजर्स 5G पर चलने वाली VoNR टेक्नोलॉजी की मदद से कॉल कर पाएंगे.
भारत में VoNR का स्टेटस
यूएई में VoNR टेक्नोलॉजी की शुरुआत अभी हुई हैं. लेकिन, भारत इस मामले में काफी आगे है. आपको बता दें कि VoNR टेक्नोलॉजी की शुरुआत पहले ही हो चुकी है. भारत में टेलीकॉम कंपनी जियो ने VoNR सर्विस शुरू की है. जियो की तर्ज पर देश में अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी भविष्य में VoNR सर्विस शुरू करने की योजना बना रही हैं.
यह भी पढ़ें - पुराने मॉडल से किन मामलों में बेहतर है iPhone 16e, खरीदने का है मन, तो जान लें ये बातें
VoNR टेक्नोलॉजी को लेकर अच्छी बात यह है कि इसकी कनेक्टिविटी काफी अच्छी है. इससे यूजर्स का कॉलिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा. इसीलिए टेलीकॉम कंपनियां इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं. एयरटेल की जल्द ही यह सर्विस शुरू कर सकती है.
यह भी पढ़ें - LED TV की स्क्रीन पर आ सकता है क्रैक, भूलकर भी न करना ये काम
VoNR के फायदे
बेहतर कॉल क्वालिटी - यह VoLTE की तुलना में बेहतर कॉल क्वालिटी प्रदान करती है. यह हाई क्वालिटी वाले ऑडियो और वीडियो कॉल को सक्षम बनाता है.
कॉल सेटअप - VoNR कॉल VoLTE कॉल की तुलना में तेजी से सेटअप होते हैं.
5G का पूरा इस्तेमाल - VoNR 5G नेटवर्क की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करता है.