Ghost Call (भूतिया कॉल) क्या होती है? क्या आपने कभी ऐसी कॉल के बारे में सुना है? या स्कैम करने के लिए इस कॉल का इस्तेमाल किया जाता है? आपको बताते हैं Ghost Call से जुड़ी कुछ जरूरी बातें.
Trending Photos
What is Ghost Call: क्या आपने कभी Ghost Call (भूतिया कॉल) के बारे में सुना है अगर नहीं तो खबर आपके काम की हो सकती है. अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो आपके पास ऐसी कॉल आती भी है तो आपको इस बारे में पता नहीं चलेगा.
कई यूजर्स Ghost Call का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करते हैं. आपको बताते हैं Ghost Call क्या होती है और इसका इस्तेमाल आप अपने फायदे के लिए कैसे कर सकते हैं?
क्या होती है Ghost Call
दरअसल, Ghost Call एक फोन कॉल की तरह ही होती है लेकिन इस कॉल के दौरान दूसरी ओर कोई भी नहीं होता है. फैंटम कॉल भी इस कॉल को कहा जा सकता है. इस तरह की कॉल कई बार टेलीमार्केटिंग कंपनी करती है.
कब कर सकते हैं Ghost Call का यूज
आप भी Ghost Call का यूज अपने फायदे के लिए कर सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि किसी जगह पर मन नहीं लगता है लेकिन प्रोटोकॉल या किन्हीं कारणों की वजह से चाहकर भी नहीं उठ पाते हैं. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए Ghost Call का यूज आप कर सकते हैं.
यानी अगर कहीं बैठे-बैठे बोरिंग लगता है और उठ भी नहीं सकते तो Ghost Call के जरिए आप वहां से 5 मिनट के लिए उठ सकते हैं और अगर आपको लगता है कि ये समय थोड़ा लंबा हो सकता है तो आप वहां से तुरंत निकल भी सकते हैं. Ghost Call शेड्यूल किए गए टाइम पर बजती है.
Ghost Call की सुविधा का इस्तेमाल कैसे करें?
यूं तो कई Apps, Ghost Call की सुविधा देती है. लेकिन आप इसके लिए Truecaller App की मदद ले सकते हैं. हाल ही में Truecaller ने ios यूजर्स के लिए इसको लेकर नया अपडेट रोल आउट किया है. हालांकि इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड यूजर्स भी कर सकते हैं.
Ghost Call सुविधा का लाभ लेने के लिए Truecaller का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. यानी इसका एक्सेस करने के लिए पेड प्लान की जरूरत होगी. घोस्ट कॉलर (Ghost Caller) का नाम और फोन नंबर Truecaller पर आप कस्टमाइज कर सकते हैं. घोस्ट कॉल शेड्यूल करने की भी अनुमति Truecaller यूजर्स को देता है. जिससे वे और भी ज्यादा रियल लग सकते हैं.
Ghost Call का यूज करने के लिए क्या करें?
घोस्ट कॉलर का फोन नंबर, नाम के साथ कॉलर ID फ़ोटो जैसी जानकारी दर्ज करें.
आप Ghost Call को 10 सेकंड, 1 मिनट, 5 मिनट और 30 मिनट बाद के लिए शेड्यूल कर सकते हैं.
एक बार में एक ही Ghost Call आप शेड्यूल कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए
ये भी पढ़िए सोना असली है या नकली? इस सरकारी App के जरिए घर बैठे-बैठे चलेगा पता