iPhone यूजर्स के लिए एक बार फिर 'खतरे की घंटी' Alarm बन गया गया. अलार्म के वक्त पर नहीं बजने के कारण कुछ लोगों को नौकरी से हाथ तक धोना पड़ा. जिसके बाद लोग इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं.
Trending Photos
iPhone Alarm Glitch: अगर आप iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसमें अलार्म लगाकर निश्चिंत होकर सो गए हैं तो आपके साथ चीटिंग हो सकती है. ज्यादतर लोग iPhone में सुबह उठने के लिए अलार्म लगाकर सो तो जाते हैं लेकिन उठने के बाद उनको पता चलता है कि जिस समय पर उठना तो वो तो निकल गया अलार्म तो बजा ही नहीं. एक बार फिर iPhone यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
हाल ही में Apple ने iPhones के लिए लेटेस्ट अपडेट रोल आउट किया है. iPhone का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट ios 18.2.1 है. हालांकि लेटेस्ट अपडेट के बाद भी कुछ यूजर्स को फोन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसका संबंध क्लॉक App के अलार्म से है.
हालांकि ये नई बात नहीं है, एक बार फिर से iPhone की क्लॉक App में अलार्म सेक्शन में गड़बड़ी देखने को मिल रही है. इससे पहले अप्रैल 2024 में यूजर्स को इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था. इस दौरान कंपनी को इन-बिल्ट अलार्म फीचर में गड़बड़ी का पता चला था. जिसके बाद कंपनी ने इसे ठीक करने की बात कही थी. लंबा समय गुजरने के बाद एक बार फिर यूजर्स को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है. इस वजह से लोगों को काम पर जाने में देरी हो रही है.
Reddit जैसे सोशल फोरम iPhone अलार्म से जुड़ी शिकायतों से भरे हुए हैं. यूजर्स का कहना है कि Apple अभी तक इस समस्या के मूल कारण का पता नहीं लगा पाई है. Reddit यूजर का कहना है कि अलार्म समय पर नहीं बजने के कारण वह उठ नहीं सके और इस वजह से उनकी नौकरी चली गई. इसके अलावा अलार्म के भरोसे सोए कुछ यूजर्स के पेपर छूटने के भी मामले सामने आए हैं.
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जिस कंपनी की करोड़ों की वेल्यू है वह इस समस्या से यूजर्स को निजात अब तक क्यों नहीं दिला सकी है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Apple के नए ios अपडेट 18.3 में इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
ये भी पढ़िए
लैपटॉप चलाने वालों के पीछे हाथ धोकर पड़े हैकर्स! सरकार ने दी चेतावनी, कहा- बचकर रहो, नहीं तो...
EMI पर खरीदेंगे फोन तो होंगे मालामाल! फट से खुल जाएगा ये रास्ता, नहीं लेना पड़ेगा इधर-उधर से पैसा