फोन में ऑन कर दें ये ऑप्शन, अपने आप डिलीट हो जाएगा OTP, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं
Advertisement
trendingNow12607826

फोन में ऑन कर दें ये ऑप्शन, अपने आप डिलीट हो जाएगा OTP, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं

How to Automatically Delet OTP: हम आपको फोन के एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से फोन पर आने वाले OTP अपने आप डिलीट हो जाएंगे. आप ओटीपी को ढूंढ-ढंढ कर डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी. 

फोन में ऑन कर दें ये ऑप्शन, अपने आप डिलीट हो जाएगा OTP, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं

स्मार्टफोन्स में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. आज हम आपको फोन के एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से फोन पर आने वाले OTP अपने आप डिलीट हो जाएंगे. आप ओटीपी को ढूंढ-ढंढ कर डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी. ज्यादातर लोगों को इस फीचर के बारे में मालूम नहीं होता. इसलिए लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते. अगर आपको भी इसके बारे में जानकारी नहीं है तो परेशान मत होइए. हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बताते हैं. 

OTP का इस्तेमाल 
ओटीपी को यूजर की पहचान वेरिफाई करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आमतौर पर ऑनलाइन अकाउंट्स में लॉग करते समय, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय या ऑनलाइन सर्विसिस का इस्तेमाल करते समय ओटीपी भेज जाता है. ओटीपी को मैसेज के माध्यम से भेजा जाता है. फिर यूजर को ओटीपी का डॉलकर अपनी पहचान वेरिफाई करनी होती है. कई बार बहुत सारे ओटीपी फोन में इकट्ठे हो जाते हैं. आइए आपको ओटीपीट को ऑटोमैटिकली डिलीट करने का तरीका बताते हैं. 

OTP को ऑटोमैटिकली डिलीट करने का तरीका 

1. ऐप खोलें - सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Messages ऐप खोलें. 
2. प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें - ऐप खुलने के बाद स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें. 
3. मेन्यू खुलेगा - फिर स्क्रीन पर एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा. 

यह भी पढ़ें - बिना इंटरनेट के भी चलेगा Google Maps, लोकेशन ढूंढने में नहीं होगी प्रॉब्लम, जानें इसका तरीका

4. यहां क्लिक करें - इस मेन्यू में आपको Messages settings ऑप्शन पर क्लिक करना है. 
5. यहां क्लिक करें - इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप General ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. 
6. यहां क्लिक करें - इसके बाद आप Messages organization ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. 
7. ऑन करें - यहां आपको Auto-delete OTPs after 24 hours का ऑप्शन मिलेगा. इसे ऑन कर दीजिए.
8. ऑन करें - फीचर को इनेबल करने के लिए उसके सामने दिए गए टॉगल को राइट साइड स्लाइड कर दीजिए. 

यह भी पढ़ें - अमेरिका में TikTok बैन से इस ऐप को हो रहा बंपर फायदा, दबाकर हो रहा डाउनलोड

9. इनेबल हो जाएगा - इसके बाद Auto-delete OTPs after 24 hours फीचर इनेबल हो जाएगा. 
10. फायदा - इससे ओटीपी 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे. आपको उन्हें मैन्युअली डिलीट नहीं करना पड़ेगा.

Trending news