Android से iPhone में डेटा ट्रांसफर करन के लिए नहीं पीटना पड़ेगा सिर, जान लें ये कमाल की Trick
Advertisement
trendingNow12650319

Android से iPhone में डेटा ट्रांसफर करन के लिए नहीं पीटना पड़ेगा सिर, जान लें ये कमाल की Trick

Transfer Data from Android to iPhone: लोगों को लगता है कि एंड्रॉयड और आईफोन के बीच डेटा ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. पहले यह काम थोड़ा मुश्किल लगता था, लेकिन अब Apple ने इसे बहुत आसान बना दिया है. आप एंड्रॉयड से आईफोन में डेटा ट्रांसफर करने के लिए ऐप्पल का Move to iOS ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Android से iPhone में डेटा ट्रांसफर करन के लिए नहीं पीटना पड़ेगा सिर, जान लें ये कमाल की Trick

Android to iPhone Data Transfer: हम सभी जानते हैं कि एंड्रॉयड और iPhone दो अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. इसलिए दोनों डिवाइस के डेटा ट्रांसफर करना मुश्किल होता है. लेकिन, ऐसा नहीं है कि एंड्रॉयड और आईफोन के बीच डेटा ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. जी हां, यह बिल्कुल संभव है. एंड्रॉयड मोबाइल से आईफोन के बीच डेटा ट्रांसफर करने के लिए आपको एक ऐप की जरूरत होगी, जिसका नाम है Move to iOS. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

काम आएगा ये ऐप
लोगों को लगता है कि एंड्रॉयड और आईफोन के बीच डेटा ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. पहले यह काम थोड़ा मुश्किल लगता था, लेकिन अब Apple ने इसे बहुत आसान बना दिया है. आप एंड्रॉयड से आईफोन में डेटा ट्रांसफर करने के लिए ऐप्पल का Move to iOS ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह ऐप आपके फोटो, वीडियो और अन्य डेटा को आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन से आपके नए आईफोन में ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. 

यह भी पढ़ें - Samsung ने लॉन्च किए AI रेफ्रिजरेटर, कीमत 56,990 रुपये से शुरू, जानें फीचर्स

कैसे ट्रांसफर करें डेटा 
1. अपने एंड्रॉयड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से Move to iOS ऐप डाउनलोड करें. 
2. अपने iPhone को सेटअप करें और Apps & Data सेक्शन पर जाएं. 
3. इसके बाद Move Data from Android ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
4. फिर एंड्रॉयड फोन पर Move to iOS ऐप खोलें और Continue बटन पर क्लिक करें. 
5. सुनिश्चित करें कि दोनों डिवाइस एक दूसरे से कनेक्टेड हों. 

यह भी पढ़ें - फोन हैक करने की हर कोशिश होगी नाकाम, खर्च नहीं करना पड़ेगा 1 भी रुपया, काम आएगी ये सरकारी App

6. आईफोन पर अब आपको एक वन टाइम कोड दिखाई देगा. इस कोड को एंड्रॉयड डिवाइस पर एंटर कर दें.
7. पेअरिंग होने के बाद अब उस डेटा को सिलेक्ट करें जिसे आप अपने आइफोन में भेजना चाहते हैं.
8. फिर अपने डेटा को एंड्रॉयड से आईफोन पर ट्रांसफर करने के लिए क्लिक करें.

Trending news