WhatsApp पर जल्द ही नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. जिसकी वजह से यूजर्स को और भी बेहतर एक्सपीरियंस मिल सकेगा. जानिए कौन से फीचर्स रोल आउट करने की तैयारी में कंपनी है?
Trending Photos
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स रोल आउट करता रहता है. जल्द ही WhatsApp पर नए फीचर्स कंपनी रोल आउट कर सकती है. आपको बताते हैं कंपनी कौन-कौन से फीचर्स यूजर्स के लिए पेश कर सकती है.
Android यूजर्स के लिए अब WhatsApp एक नया प्राइवेसी फीचर का टेस्ट कर रहा है. इस फीचर के एड होने के बाद लिंक्ड डिवाइस (Linked Devices) पर भी 'View Once' का फीचर काम करेगा.
View Once जल्द लिंक्ड डिवाइस में
'View Once' अभी तक सिर्फ प्राइमरी फोन पर ही काम करता था. जल्द ही WhatsApp का ये फीचर वेब, टैबलेट और अन्य जुड़े डिवाइसेस पर भी काम करने लगेगा. WhatsApp Android Beta वर्जन 2.25.3.7 में यह बदलाव देखा गया है. WaBetaInfo ने इसे स्पॉट किया है. View Once का मैसेज अब आप किसी भी लिंक्ड डिवाइस (Linked Devices) भी देख सकते है. हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल अभी सिर्फ बीटा यूजर्स ही कर सकेंगे.
चैटबॉट्स के लिए एक स्पेशल टैब
इसके अलावा आने वाले महीनों में Meta AI और थर्ड-पार्टी चैटबॉट्स के लिए एक स्पेशल टैब आपको WhatsApp पर देखने को मिल सकता है. AI टूल्स के साथ अन्य नए फीचर्स ट्राई करने का इससे यूजर्स को मौका मिल सकेगा.
बिजली बिल का कर सकेंगे भुगतान
एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अब WhatsApp यूजर्स जल्द ही अपने बिजली बिल, मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज, एलपीजी गैस भुगतान, पानी के बिल, लैंडलाइन पोस्टपेड बिल और किराए का भुगतान को WhatsApp के जरिए ही कर सकेंगे.
चैट में इवेंट
WABetainfo रिपोर्ट की माने तो WhatsApp यूजर्स चैट में इवेंट बनाने के साथ-साथ इवेंट में एक अतिरिक्त गेस्ट को भी एड कर सकेंगे. कुछ बीटा टेस्टर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए-
रूठे हुए 'सनम' को मनाने के लिए Valentine Day पर दे सकते हैं ये शानदार गैजेट्स, देखिए लिस्ट