Tech Tips: गर्लफ्रेंड तो नहीं कर रही कॉल रिकॉर्ड? आप आसानी से इस बारे में पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑन कॉल कुछ संकेतों पर ध्यान देना होगा. जानिए ये साइन कौन से हैं.
Trending Photos
Tech Tips: जब भी फोन पर किसी से बात करते हैं तो अक्सर लोगों के मन में संशय की स्थिति बनी रहती है कि कहीं कॉल रिकॉर्ड तो नहीं हो रहा है? हालांकि कुछ थर्ड पार्टी Apps कॉल रिकॉर्डिंग के पहले ऑन कॉल इस बात की कंप्यूटराइज्ड वॉयस के जरिए जानकारी दे देते हैं आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है लेकिन...
कुछ लोग ट्रिक लगाकर इस इंडिकेशन को बंद कर देते हैं. इससे अन्य व्यक्ति को इस बारे में पता नहीं चल पता है. आप कुछ संकेतों के जरिए इस बारे में पता कर सकते हैं कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं?
बीप की आवाज पर करें गौर
अगर आपकी कॉल को रिकॉर्ड किया जा रहा है तो आपको ऑन कॉल बीप की आवाज सुनाई दे सकती है. बीप की आवाज सुनते ही अलर्ट हो जाएं कि आपकी कॉल को रिकॉर्ड किया जा रहा है. ऐसे में अगर
आप कॉल को रिकॉर्ड नहीं करवाना चाहते हैं तो फोन को तुरंत कट कर दें.
आइकन देगा कॉल रिकॉर्डिंग की जानकारी
इसके अलावा कुछ फोन्स में स्क्रीन पर एक साइन दिखता है जो कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में जानकारी देता है. कॉल हिस्ट्री में भी इस साइन को देखा जा सकता है, जो कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में बताता है.
कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में बताएगी थर्ड पार्टी Apps
बता दें कि कॉल रिकॉर्डिंग डिटेक्शन Android और iOS दोनों के लिए App के लिए मौजूद है. जिनके जरिए आपको जानने में मदद मिल सकती है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है या नहीं. कॉल रिकॉर्डिंग के साइन का एनालिसिस ये Apps कर सकते हैं और यूजर्स को इस बारे में जानकारी देते हैं. हालांकि, 'देश-स्पेसिफिक' ये Apps हो सकते हैं यानी जरूरी नहीं की ये Apps हर देश में काम करें.
ये भी पढ़िए-
डार्क वेब है हैकर्स की 'काली दुनिया' ! नहाती महिलाओं के Video बेचने से लेकर…'
चाहकर भी खत्म नहीं कर पाएंगे इंटरनेट! BSNL ऑफर कर रहा 600GB डेटा; ये है प्लान का दाम