Tech Tips: अगर आपके स्मार्टफोन में 5 वार्निंग साइन शो हो रहे हैं तो उसे गलती से भी इग्नोर ना करें. ये स्मार्टफोन हैक होने के संकेत हो सकते हैं.
Trending Photos
Tech Tips: स्मार्टफोन की वजह से कई सुविधाएं यूजर्स को मिली हैं. मिनटों में कई सारे काम स्मार्टफोन की मदद से किए जा सकते हैं. वहीं कुछ हैकर्स स्मार्टफोन के जरिए साइबर क्राइम की वारदात को अंजाम देने से भी नहीं चूकते. फोन को हैक कर हैकर्स खाते को सफाचट कर सकते हैं. साथ ही आपका डेटा का भी गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.
अगर आपके स्मार्टफोन में कुछ वार्निंग साइन शो होते हैं तो उन्हें गलती से भी इग्नोर नहीं करें वरना आपका स्मार्टफोन हैक हो सकता है.
स्मार्टफोन का लगातार हीट रहना
अगर आप स्मार्टफोन को इस्तेमाल गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग या गाने सुनने के लिए ज्यादा समय तक करते हैं तो फोन का हीट होना लाजमी है. लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं और फिर भी स्मार्टफोन ज्यादा हीट हो रहा है तो आपका फोन हैक हो सकता है. दरअसल, कंप्यूटिंग पावर की जरूरत बैकग्राउंड में रन कर रहे मलीशियस ऐप्स को पड़ती है. इसी कारण स्मार्टफोन का ऐक्टिव यूज नहीं होने पर भी वह हीट होता रहता है.
स्मार्टफोन की बैटरी का जल्दी डाउन होना
अगर स्मार्टफोन पुराना है और उसका बैटरी बैकअप डाउन है तो ये नॉर्मल कंडिशन हो सकती है लेकिन अगर स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा जल्दी खर्च हो रही है तो आपका फोन हैक हो सकता है. मलीशियस और वायरस वाले Apps को बैकग्राउंड में हैकर्स रन कर सकते हैं जिसके कारण स्मार्टफोन की बैटरी यूज ना करने पर भी ड्रेन होती है.
Apps का क्रैश होना
अगर आपके स्मार्टफोन में घोस्ट टच यानी बिना कुछ किए Apps ओपन हो रहे हैं तो इसका कारण स्मार्टफोन के हार्डवेयर में दिक्कत, सॉफ्टवेयर बग या आउटडेटेड Apps हो सकती है. हालांकि एक कारण इसका हैकिंग भी हो सकता है.
स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस में कमी
अगर आपका स्मार्टफोन स्लो चल रहा है तो अलर्ट हो जाएं. हालांकि आप फोन को पहले रि-स्टार्ट करके देखें. उसके बाद भी अगर फोन स्लो चलता है और Apps के लोडिंग टाइम में ज्यादा समय लगता है तो ये स्मार्टफोन हैक होने का साइन हो सकता है.
डेटा का ज्यादा यूसेज
स्मार्टफोन हैक होने पर डेटा कन्जंप्शन ज्यादा हो सकता है. इसलिए स्मार्टफोन में डेटा कन्जंप्शन पर जरूर ध्यान दें.
ये भी पढ़िए
तुम नशा करो, इससे दिमाग तेज चलेगा... जानिए Steve Jobs ने क्यों दी थी Bill Gates को ऐसी सलाह
Mark Zuckerberg ने Meta में बनाया ऐसा Rule, अपने-आप डिलीट हो रहे पोस्ट; भड़क उठे कर्मचारी