Gold Silver In Smartphone: स्मार्टफोन में सोने जैसी बेशकीमती चीजें होती हैं. साथ ही इसमें चांदी का भी इस्तेमाल होता है. जानिए, टूटे मोबाइल में से 'गोल्ड' को आप निकाल सकते हैं या नहीं?
Trending Photos
Gold Silver In Smartphone: ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. स्मार्टफोन की वजह से दिनचर्या के कामों में बेहद मदद मिलती है. फिर चाहे किसी को पेमेंट करना हो या कहीं जाने के लिए गाड़ी बुक करनी हो चुटकियों में स्मार्टफोन के इस्तेमाल से काम को किया जा सकता है.
लेकिन अगर स्मार्टफोन टूट जाए तो उसका क्या करना चाहिए? कई बार ऐसा भी होता है स्मार्टफोन टूटने पर उसे कूड़े के डिब्बे में डाल दिया जाता है, वहीं कुछ लोग उसमें डुप्लीकेट पार्ट लगवाकर उसे सेल कर देते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आपके स्मार्टफोन में सोना भी लगा होता है. इतना ही नहीं स्मार्टफोन में चांदी का इस्तेमाल भी किया जाता है.
बिजली के बेस्ट कंडक्टर्स में से सोना और चांदी एक माने जाते हैं. इसी वजह से इसका इस्तेमाल किया जाता है. सोने का ज्यादातर इस्तेमाल फोन के मदरबोर्ड में किया जाता है. जिसकी खास बात है कि ये सोना 100 प्रतिशत शुद्ध होता है.
हालांकि फोन में इस्तेमाल होने की वाले सोने को निकालना बेहद मुश्किल हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो करीब 41 स्मार्टफोन्स को मिला लिया जाए तो उनमें से 1 ग्राम के करीब सोना निकल सकता है.
फोन में जो सोना लगा होता है उसे कैल्कुलेट किया जाए तो सोने की मात्रा स्मार्टफोन में करीब 100 से 150 रुपये के बीच ही होती है. यानी स्मार्टफोन में करीब 0.03 ग्राम सोना ही लगा होता है. मिलता-जुलता हिसाब चांदी का भी है, हालांकि चांदी की कीमत से कम होती है. करीब इतनी ही मात्रा में चांदी भी स्मार्टफोन में लगी होती है. सोने-चांदी के अलावा तांबा भी स्मार्टफोन में कनेक्शंस के लिए यूज किया जाता है.
बता दें कि अगर आपका स्मार्टफोन टूट गया है और आप उसमें से गोल्ड निकलाना चाहते हैं तो इसमें आपको मुश्किल हो सकती है. आपको सोना कहां लगा है उसे स्पॉट करने या ढूढने में मुश्किल हो सकती है. हालांकि इस काम को आप प्रोफेशनल हार्डवेयर इंजीनियर की मदद लेकर कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए
UPI ट्रांजेक्शन IDs को लेकर नियम में बड़ा बदलाव, पेमेंट करने से पहले जानें नहीं तो...
Google पर भूलकर भी सर्च न करें ये 5 चीजें, पुलिस पीटेगी कम... मारेगी ज्यादा