check smartphone is fake or real: कहीं आपका स्मार्टफोन तो नकली नहीं? आप अपनी इस उलझन को भारत सरकार की एक App की मदद से सुलझा सकते हैं. जानिए आप इस App का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
Trending Photos
How to check smartphone is fake or real: एक तरफ जहां असली स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद हैं तो वहीं कुछ लोग नकली Smartphone को बेचने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कई बार लोगों को नकली स्मार्टफोन बेचकर चूना लगा दिया जाता है. अगर आप एक स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो भारत सरकार की App के जरिए असली और नकली मोबाइल के बारे में पता कर सकते हैं.
नकली स्मार्टफोन की संख्या में भारतीय मार्केट में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इतना ही नहीं iPhone के नकली मॉडल को असली बताकर बेचने से भी लोग नहीं चूक रहे हैं. नकली स्मार्टफोन असली वाले से हूबहू मिलता जुलता दिखाई देता है और ऐसे में ज्यादातर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं. सरकारी Sanchar Saathi App के जरिए आप स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी पता कर सकते हैं.
कैसे मिलेगी Sanchar Saathi App से मदद
सबसे पहले आपको Sanchar Saathi App को गूगल प्ले स्टोर से या App स्टोर से डाउनलोड करना होगा.
इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज कर App पर खुद को रजिस्टर्ड करें.
अपना नाम एंटर करें. ऐसा करते ही रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा हो जाएगा.
Sanchar Saathi App के जरिए कैसे नकली और असली स्मार्टफोन की करें पहचान?
सबसे पहले Sanchar Saathi App को ओपन करें.
स्मार्टफोन के बारे में पता करने के लिए Citizen Centric Services सेक्शन पर जाएं.
यहां आपको 5 ऑप्शन में से Know Genuineness of your Mobile handset के विकल्प का चुनाव करें.
इसके बाद मोबाइल का IMEI नंबर दर्ज करें. *#06# के जरिए आप IMEI नंबर सर्च कर सकते हैं.
इसके बाद Submit बटन का चयन करें. ऐसा करते ही असली और नकली हैंडसेट की पहचान हो जाएगी.
ये भी पढ़िए
iPhone 16 से कितना अलग है iPhone 16e? जानिए 20 हजार रुपये सस्ते में क्या-क्या मिल रहा
बिना इंटरनेट के Youtube वीडियो देखने का मिल गया जुगाड़! फटाफट क्लिक कर दें ये बटन