Youtube पर पुतिन के सैनिकों को सरेंडर बताने का तरीका पड़ा भारी! रूस ने गूगल पर ठोका इतने लाख का जुर्माना
Advertisement
trendingNow12650700

Youtube पर पुतिन के सैनिकों को सरेंडर बताने का तरीका पड़ा भारी! रूस ने गूगल पर ठोका इतने लाख का जुर्माना

गूगल पर रूस ने 36 लाख रुपये का मोटा जुर्माना लगाया है. जुर्माने की रकम 36 लाख रुपये है. 2024 अक्टूबर में भी रूस ने गूगल पर जुर्माना लगाया था. जानिए ये पूरा मामला क्या है?

symbolic picture

रुसी कोर्ट ने कुछ YouTube Video के लिए Google पर 3.8 मिलियन रूबल (लगभग 36 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया है. एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है.  रूसी समाचार एजेंसी TASS की रिपोर्ट है कि इन Video's में कथित तौर पर रूसी सैनिकों को आत्मसमर्पण करने का तरीका बताया गया था.

इससे पहले भी गूगल पर जुर्माना लगाया जा चुका है. 2024 अक्टूबर में रूस ने गूगल पर जुर्माना लगाया था. इस बार जुर्माने की वजह है Youtube पर कुछ Videos में रूसी सैनिकों को सरेंडर करने का तरीका बताना.

फिलहाल इस मामले में गूगल की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. पिछले कुछ सालों से इंटरनेट कंपनियों के खिलाफ रूस लगातार एक्शन ले रहा है. रूस जिस सामग्रियों को अवैध मानता है उसे कंपनियों को हटाने की सख्त हिदायत दी गई है. इन मामलों में और तेजी यूक्रेन में शुरू हुई जंग के बाद देखने को मिली है. इसके अलावा पुतिन के अधिकारियों पर जानबूझकर YouTube की डाउनलोड स्पीड को कम करने का भी आरोप कुछ आलोचकों ने लगाया है.

हालांकि, रूस ने इस आरोप से इनकार किया है और दावा किया है कि यह समस्या गूगल द्वारा अपने इक्विपमेंट को अपग्रेड करने में विफलता के कारण है. 

बता दें कि 2024 दिसंबर में पुतिन ने गूगल पर बड़ा आरोप लगाते हुए अमेरिका में राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए गूगल का इस्तेमाल करने की बात कही थी.  इससे पहले रूस ने जो जुर्माना गूगल पर लगाया था वह रकम इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड द्वारा आंकी गई दुनिया की GDP यानि 110 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा है. कंपनी पर रूसी चैनलों और सामग्रियों को प्रतिबंधित करने का आरोप लगाते रूस ने ये जुर्माना लगाया था.

ये भी पढ़िए 

 

Trending news