Trending Photos
Reddit outage: पॉपुलर सोशल न्यूज और डिस्कशन प्लेटफॉर्म रेडिट कई क्षेत्रों में आउटेज की समस्या से जूझ रहा है. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया और आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector पर इसकी शिकायत की है. उन्हें साइट एक्सेस करने और इसकी सेवाओं का उपयोग करने में परेशानियां हो रही हैं.
भारत और अमेरिका में सबसे ज्यादा आउटेज की रिपोर्ट्स
Downdetector के अनुसार, भारत में पुणे, मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद, जबकि अमेरिका में डलास, डेनवर और लॉस एंजेलेस जैसे शहरों में इस समस्या की सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं.
सर्वर कनेक्शन में दिक्कतें
यूजर्स ने रेडिट के ऐप, वेबसाइट और सर्वर कनेक्शन से जुड़ी कई समस्याओं की सूचना दी है. कुछ लोगों को कमेंट पोस्ट करने, प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करने और अपनी फीड एक्सेस करने में परेशानी हो रही है.
रेडिट की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
फिलहाल, रेडिट ने इस आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी जल्द से जल्द इस समस्या को ठीक करने पर काम कर रही होगी.
यूजर्स को रिपोर्ट करने की सलाह
जब तक रेडिट इस समस्या का समाधान नहीं निकालता, तब तक यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी समस्या की रिपोर्ट करें, ताकि टेक्निकल टीम इसे जल्द से जल्द ठीक कर सके.