Trending Photos
Ranveer Allahbadia controversy: फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. हाल ही में वे कॉमेडियन समय रैना के रोस्ट शो ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट’ में बतौर जज नजर आए, जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछा. इस सवाल के बाद सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी देखने को मिली. कई यूजर्स ने इसे बेहद अश्लील और असंवेदनशील बताया. X और इंस्टाग्राम पर #RanveerAllahbadia ट्रेंड करने लगा, जहां लोग उनकी आलोचना करने लगे.
रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी
बढ़ते विरोध को देखते हुए रणवीर अल्लाहबादिया ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी. उन्होंने कहा, 'मेरा कमेंट न केवल अनुचित था, बल्कि वह मजाकिया भी नहीं था. कॉमेडी मेरा फोर्टे नहीं है. मैं बस माफी मांगना चाहता हूं. बहुत से लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इसी तरह इस्तेमाल करना चाहता हूं? निश्चित रूप से नहीं. मुझसे एक गलत फैसला हुआ और यह मेरी गलती थी.'
उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी गलती के लिए कोई बहाना नहीं बनाएंगे और इस घटना को एक सीख के तौर पर लेंगे. हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी कम नहीं हुई, और वे रणवीर की जवाबदेही पर सवाल उठाने लगे.
फूड डिलीवरी ऐप Magicpin ने उड़ाया मजाक
इस पूरे विवाद के बीच फूड डिलीवरी ऐप Magicpin ने मौके का फायदा उठाते हुए मजाकिया अंदाज में तंज कसा. उन्होंने ट्विटर (X) पर एक चुटीली पोस्ट शेयर की, जिसमें एक बिलबोर्ड विज्ञापन दिखाया गया.
विज्ञापन में लिखा था— 'INDIA’S LOST TALENT. Comedy की लिमिट होनी चाहिए, पर डिस्काउंट्स की नहीं.' इसके अलावा, पोस्टर में शो के जजों से मिलते-जुलते कार्टून कैरेक्टर दिखाए गए, जो नीचे हंसते नजर आ रहे थे. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था— “Can we get back the magic in comedy?” (क्या हम कॉमेडी में फिर से जादू ला सकते हैं?)
Can we get back the magic in comedy??#Standupcomedy #India pic.twitter.com/PcYg0KsSjz
— magicpin (@mymagicpin) February 11, 2025
Magicpin की यह मजाकिया पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और अब तक 3.6 लाख से ज्यादा बार देखी जा चुकी है. कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- 'आपदा में अवसर', तो दूसरे ने इसे “Tricky advertisement” बताया. हालांकि, इस विज्ञापन ने लोगों को हंसाया, लेकिन रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी पर विवाद अब भी जारी है. इस घटना ने कॉमेडी की सीमाओं और सार्वजनिक मंचों पर जिम्मेदारी को लेकर फिर से बहस छेड़ दी है. लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या कॉमेडी के नाम पर किसी भी विषय पर मजाक किया जा सकता है?