जब मार्क जुकरबर्ग को पाकिस्तान में मिलने वाली थी फांसी की सजा, खुद Meta CEO ने सुनाया किस्सा
Advertisement
trendingNow12642903

जब मार्क जुकरबर्ग को पाकिस्तान में मिलने वाली थी फांसी की सजा, खुद Meta CEO ने सुनाया किस्सा

Mark Zuckerberg ने खुलासा किया है कि उनको पाकिस्तान में लगभग फांसी की सजा होने वाली थी. जो रोगन के पॉडकास्ट में, जुकरबर्ग ने पाकिस्तान में अपनी कंपनी के खिलाफ चल रहे कानूनी मामलों के बारे में चिंता व्यक्त की.

 

जब मार्क जुकरबर्ग को पाकिस्तान में मिलने वाली थी फांसी की सजा, खुद Meta CEO ने सुनाया किस्सा

Mark Zuckerberg Pakistan Controversy: फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Meta CEO Mark Zuckerberg) ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें पाकिस्तान (Pakistan) में ईशनिंदा के आरोप में लगभग मौत की सजा सुनाई जाने वाली थी. उन्होंने यह बात जो रोगन पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कही. जुकरबर्ग ने बताया कि फेसबुक पर कथित ईशनिंदा से जुड़े कंटेंट को लेकर पाकिस्तान में उनके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया गया था.

क्या है पूरा मामला?

पाकिस्तान के कड़े ईशनिंदा कानूनों के तहत फेसबुक पर एक ऐसे पोस्ट को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया, जिसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया गया. जुकरबर्ग के अनुसार, फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद की एक ड्रॉइंग शेयर किया गया था, जिसे पाकिस्तान के कानूनों के तहत ईशनिंदा माना गया. इस पोस्ट को लेकर उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया गया था और उन्हें मौत की सजा तक हो सकती थी.

जुकरबर्ग का बयान

मार्क जुकरबर्ग ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा, 'दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग कानून हैं, जिनसे हम सहमत नहीं होते. एक समय ऐसा भी था जब पाकिस्तान में किसी ने मेरे खिलाफ मुकदमा दायर किया और आपराधिक कार्यवाही शुरू की, क्योंकि फेसबुक पर किसी ने पैगंबर मोहम्मद की एक ड्रॉइंग पोस्ट कर दिया था. उन्होंने कहा कि यह हमारे कल्चर में ईशनिंदा है और इसलिए मुझे दोषी ठहराया गया.'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह मामला अब किस स्थिति में है, क्योंकि मैं पाकिस्तान जाने की योजना नहीं बना रहा हूं, इसलिए मैंने इसे लेकर ज्यादा चिंता नहीं की.' इस बातचीत के दौरान जुकरबर्ग ने तकनीकी कंपनियों पर बढ़ते सरकारी दबाव को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने कहा, 'दुनिया के कई हिस्सों में ऐसे मूल्य हैं जो हमारी फ्री एक्सप्रेशन (अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता) की सोच से मेल नहीं खाते. वे हमसे चाहते हैं कि हम ऐसे कंटेंट को हटा दें, जो उनके हिसाब से अनुचित है. कुछ देशों की सरकारें तो यह ताकत रखती हैं कि वे हमें जेल में डालने की धमकी दें.'

क्या कहता है पाकिस्तान का कानून? (Pakistan Blasphemy Law)

पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून बेहद सख्त हैं. अगर कोई व्यक्ति धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कंटेंट को पोस्ट या शेयर करता है, तो उसे कड़ी सजा हो सकती है, जिसमें उम्रकैद या मौत की सजा तक शामिल हो सकती है.

Trending news