कछुए की 'चाल' जैसे धीमे-धीमे होगी स्मार्टफोन की बैटरी खर्च! तुंरत करें ये काम
Advertisement
trendingNow12629124

कछुए की 'चाल' जैसे धीमे-धीमे होगी स्मार्टफोन की बैटरी खर्च! तुंरत करें ये काम

स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए आपको कुछ बदलाव करने होंगे. इससे ना केवल स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ सकेगी बल्कि बैटरी के जल्दी डैमेज होने के खतरे से भी बचाव हो सकेगा.

symbolic picture

Smartphone Battery Tips: स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज ना हो इसके लिए स्मार्टफोन में कई तरह की सेटिंग्स आपने भी ऑन की होंगी. हालांकि स्मार्टफोन में इंस्टॉल  Apps की वजह से भी इसका असर स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ पर पड़ सकता है. अगर आप भी स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज होने की समस्या को झेल रहे हैं तो आप आसानी से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

स्मार्टफोन में अगर बैटरी बैकअप तगड़ा ना हो तो चार्जर को हमेशा अपने साथ लेकर चलना ही पड़ता है. वहीं ट्रैवल के दौरान पावर बैंक आपके काम आ सकता है. स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए आपको कुछ कदम उठाने होंगे.

स्मार्टफोन ब्राइटनेस

ब्राइटनेस की वजह से स्मार्टफोन में बैटरी कंजप्शन सबसे ज्यादा होता है. आप चाहें तो ब्राइटनेस को ऑटो मोड पर सेट कर सकते हैं. इससे स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद मिल सकती है.आसपास की रोशनी के आधार पर ऑटो ब्राइटनेस तकनीक काम करती है. जिससे स्मार्टफोन में बैटरी की सेविंग हो सकती है.

बंद करें Wi-fi और ब्लूटूथ

कुछ स्मार्टफोन में बाय डिफॉल्ट ही Wi-fi और ब्लूटूथ ऑन रहते हैं. अगर आप इनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो Wi-fi और ब्लूटूथ को तुरंत ऑफ कर दें. इससे मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद मिल सकती है.इसके अलावा स्मार्टफोन में लोकेशन सर्विस को ऑफ रखें.

जिन Apps का इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं उन्हें तुरंत ही अनइंस्टॉल कर दें. इसके अलावा बैकग्राउंड में Apps अगर इस्तेमाल होती हैं तो इसका भी प्रभाव बैटरी लाइफ पर पड़ सकता है. इसलिए बैकग्राउंड Apps को समय-समय पर मैनेज करते रहें.

ध्यान दें की फोन ओवरचार्ज भी नहीं हो. फोन ओवरचार्ज होने की वजह से ना केवल बैटरी के जल्दी खर्च होने का खतरा बना रहता है बल्कि इस वजह से बैटरी डैमेज भी हो सकती है.

ये भी पढ़िए 

Google लाया नया AI फीचर! साइक्लोन का मिलेगा सटीक अलर्ट, वेदर अपडेट में गलती की गुजाइंश होगी खत्म

Hackers ने किया बड़ा कांड! वेबसाइट को हैक कर खरीदा ₹2 का ड्रोन और 1 रुपये में iPhone
 

 

Trending news