Donald Trump को इजरायल के PM ने गिफ्ट में दिया ऐसा गैजेट, देखते ही मुस्लिम देशों में मचेगा बवाल
Advertisement
trendingNow12634011

Donald Trump को इजरायल के PM ने गिफ्ट में दिया ऐसा गैजेट, देखते ही मुस्लिम देशों में मचेगा बवाल

अमेरिका के प्रेसीडेंट बनने पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने पहुंचे. पीएम ने ट्रम्प को ऐसा गिफ्ट दिया, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. नेतन्याहू ने ट्रंप को सोने का पेजर और एक नॉर्मल पेजर गिफ्ट में दिया. 

 

Donald Trump को इजरायल के PM ने गिफ्ट में दिया ऐसा गैजेट, देखते ही मुस्लिम देशों में मचेगा बवाल

हाल ही में व्हाइट हाउस में हुई एक बैठक के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सोने का पेजर और एक नॉर्मल पेजर गिफ्ट में दिया. यह तोहफा इजरायल द्वारा सितंबर 2024 में ईरान पर किए गए “पेजर हमले” की ओर संकेत करता है. इस गिफ्ट से मुस्लिम देश जैसे- लेबनान और ईरान में बवाल मच सकता है. The Jerusalem Post के अनुसार, ट्रंप को यह उपहार देकर नेतन्याहू ने इजरायल की सफल सैन्य रणनीति का जिक्र किया. ट्रंप ने यह उपहार मिलने के बाद नेतन्याहू से कहा, 'वह एक शानदार ऑपरेशन था.' वहीं, ट्रंप ने बदले में नेतन्याहू को उन दोनों की एक तस्वीर भेंट की, जिस पर लिखा था, 'बिबी, एक महान नेता के लिए.'

इजरायल का पेजर हमला और हिज्बुल्लाह को नुकसान

सितंबर 2024 में, इजरायल ने हिज्बुल्लाह के सैकड़ों ऑपरेटिव्स पर “पेजर अटैक” किया, जिससे कई लोगों की मौत हुई और हजारों घायल हो गए. इस ऑपरेशन के तहत, लेबनान में हिज्बुल्लाह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पेजर्स में विस्फोट हो गया, जिससे 39 से अधिक ईरान-समर्थित आतंकवादी मारे गए और करीब 3,000 लोग घायल हुए.

फिर हुआ वॉकी-टॉकी अटैक

इसके अगले दिन, सैकड़ों वॉकी-टॉकी में भी विस्फोट हुआ, जिससे और भी ज्यादा नुकसान हुआ. इस हमले के दो महीने बाद, नेतन्याहू ने खुद इस ऑपरेशन को मंजूरी देने की बात स्वीकार की. रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने हिज्बुल्लाह द्वारा ऑर्डर किए गए पेजर्स में महीनों पहले विस्फोटक फिट कर दिए थे, जो सितंबर 17 और 18 को एक्टिवेट हुए.

डोनाल्ड ट्रंप का गाजा को “टेक ओवर” करने का वादा

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू वाशिंगटन दौरे पर ट्रंप की चुनावी जीत की बधाई देने पहुंचे थे और दोनों नेताओं ने मध्य पूर्व में रणनीतिक सहयोग पर चर्चा की. इस बैठक में नेतन्याहू ने क्षेत्र को “बेहतर” बनाने के लिए ट्रंप के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'हम इसे टेक ओवर करेंगे… हमारे पास कुछ शानदार करने का मौका है… इसे हम 'मिडल ईस्ट की रिवेरा’ बना सकते हैं.' ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि वे गाजा के फिलिस्तीनी नागरिकों को जबरन वहां से हटाना चाहते हैं.

इजरायली प्रधानमंत्री की एलन मस्क से मुलाकात

अपने अमेरिकी दौरे के दौरान नेतन्याहू की मुलाकात एलन मस्क से भी हुई. नेतन्याहू के बेटे यायर नेतन्याहू ने मस्क और नेतन्याहू के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और दोनों को “प्रतिभाशाली व्यक्ति” बताया. एलन मस्क इन दिनों DOGE प्रोग्राम के जरिए सरकारी खर्चों की निगरानी करने की पहल में लगे हुए हैं. उनकी यह योजना सरकारी फंडिंग में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से बनाई गई है.

Trending news