हाथों से नहीं बल्कि नजरों के इशारे से चलेगा iPhone; ऑन करनी होगी ये सेटिंग
Advertisement
trendingNow12640117

हाथों से नहीं बल्कि नजरों के इशारे से चलेगा iPhone; ऑन करनी होगी ये सेटिंग

iPhone Hidden Features: हाथों से नहीं बल्कि नजरों के इशारे से आपका iPhone चलेगा. इसके लिए आपको सिर्फ अपने iPhone में एक सेटिंग को ऑन करना होगा.

iphone latest news

iPhone Hidden Features: अगर आपको ये कहा जाए कि आप अपने आंखों के इशारे से iphone को कंट्रोल कर सकते हैं तो क्या आपको विश्वास होगा? अगर नहीं हो रहा है तो आपको सिर्फ अपने मोबाइल में एक सेटिंग को ऑन करना है. जिसके बाद आप अपने iphone को आंखों के इशारे से चला सकते हैं.

यूजर्स को iOS 18 अपडेट आंखों के इशारों से ही डिवाइस को कंट्रोल करने की सुविधा देता है. आई ट्रैकिंग फीचर की मदद से ऐसा करना संभव है. आपको बताते हैं कि आप इस फीचर्स का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?

iPhone पर बिल्ट-इन फ्रंट-फेसिंग कैमरा का इस्तेमाल Eye Tracking फीचर करता है. हालांकि इसके लिए जरूरत है iPhone आपके चेहरे से लगभग डेढ़ फीट की दूरी पर स्टेबल हो. बेहतरीन रिजल्ट पाने के लिए इस बात पर ध्यान दें की फोन का कैमरा साफ हो. iPhone 12 और उसके बाद के सभी आईफोन को यह फीचर सपोर्ट करता है. इसके अलावा ये फीचर यह iPhone Se (3rd Gen) के लिए भी मौजूद है.  iOS 18 अपडेट के साथ यूजर्स के लिए Apple ने इसे पेश किया था.

iPhone में कैसे इनेबल करें  Eye Tracking फीचर

Eye Tracking फीचर का इस्तेमाल करने के लिए iPhone सेटिंग्स में जाएं.

Accessibility के ऑप्शन को चुनें.

यहां आपको Eye Tracking दिखाई देगा उसे इनेबल कर दीजिए .

इसके बाद आई ट्रैकिंग को कैलिब्रेट करने के लिए स्क्रीन पर दिखाई दे रहे निर्देशों को फॉलो करें.

स्क्रीन के चारों और एक डॉट (बिंदू) दिखाई देगा. इस डॉट को फॉलो करते हुए आखों को मूव करें.

Eye Tracking फीचर होने के बाद ऑनस्क्रीन पॉइंटर आपकी आंखों की हरकत को ट्रैक कर सकेगा. आप iPhone की स्क्रीन पर कुछ भी देखेंगे तो तो आइटम के चारों ओर एक फ्रेमवर्क दिखाई देगी. जब आप स्क्रीन पर आंखों को स्टेबल रखेंगे तो ड्वेल पॉइंटर वहीं दिखाई देगा और डिफॉल्ट रूप से एक्शन परफॉर्म होएगा.  खासतौर पर इस फीचर को दिव्यांग और फिजिकली चैलेंज्ड लोगों के लिए पेश किया गया है.

ये भी पढ़िए 

Trending news