रॉकेट की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट, फोन में फटाफट कर लें ये काम, फिर देखें कमाल
Advertisement
trendingNow12654304

रॉकेट की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट, फोन में फटाफट कर लें ये काम, फिर देखें कमाल

Smartphone Internet Speed: पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है. अगर आपके फोन में इंटरनेट धीमे चल रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ तरीकों को अपनाकर आप फोन की इंटरनेट स्पीड को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. 

रॉकेट की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट, फोन में फटाफट कर लें ये काम, फिर देखें कमाल

How to Increase Internet Speed: स्मार्टफोन में अगर इंटरनेट स्लो चलने लगे तो यह किसी के लिए भी परेशानी हो सकती है, क्योंकि आजकल ज्यादातर कामों के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है. पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है. अगर आपके फोन में इंटरनेट धीमे चल रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ तरीकों को अपनाकर आप फोन की इंटरनेट स्पीड को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आपको क्या करना है. 

इंटनरेट स्पीड बढ़ाने के लिए करें काम 

कैशे साफ करें - अपने ब्राउजर और ऐप्स के कैशे को नियमित रूप से क्लियर करें. इससे अनावश्यक डेटा हट जाएगा और स्पीड बढ़ेगी. 
बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें - बैकग्राउंड में चल रहे अनावश्यक ऐप्स को बंद करें. ये ऐप्स डेटा का इस्तेमाल करते हैं और इंटरनेट की स्पीड को धीमा कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - क्या है VoNR टेक्नोलॉजी? जिसकी दुबई में हुई शुरुआत, भारत में क्या है स्टेटस?

नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट करें - अपने स्मार्टफोन की नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें. यह कभी-कभी नेटवर्क समस्याओं को ठीक कर सकता है और स्पीड बढ़ा सकता है. 
एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करें - कुछ समय के लिए अपने स्मार्टफोन को एयरप्लेन मोड पर रखें और फिर इसे बंद कर दें. यह आपके नेटवर्क कनेक्शन को रीफ्रेश कर सकता है. 
डेटा प्लान चेक करें - सुनिश्चित करें कि आपके पास पर्याप्त डेटा है. अगर आपका डेटा समाप्त हो रहा है, तो स्पीड धीमी हो जाएगी. 
अपने राउटर की स्थिति जांचें - अगर आप वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपका राउटर सही जगह पर है और उसमें कोई बाधा नहीं है. 

यह भी पढ़ें - LED TV की स्क्रीन पर आ सकता है क्रैक, भूलकर भी न करना ये काम

फोन को अपडेट रखें - सुनिश्चित करें कि आपका स्मार्टफोन और आपके ऐप्स लेटेस्ट वर्जन में अपडेट हैं. फोन अपडेट होने से भी इंटरनेट की स्पीड बढ़ सकती है. 

Trending news