Trending Photos
एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने हाल ही में अपने बेटे की पैरेंटिंग पर कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि एलन अपने बच्चों की परवरिश में ज्यादा शामिल नहीं रहे हैं और एक 'लापरवाह पिता' रहे हैं. वाइड अवेक पॉडकास्ट में जोशुआ रुबिन से बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'नहीं, वह अच्छे पिता नहीं रहे हैं.' एरोल ने एलन मस्क के पहले बेटे नेवादा अलेक्जेंडर के बारे में भी बात की, जिनकी सडन इन्फेंट डेथ सिंड्रोम (SIDS) के कारण सिर्फ 10 हफ्ते की उम्र में मृत्यु हो गई थी. उन्होंने कहा, 'पहला बच्चा बहुत ज्यादा नैनीज़ के साथ था और उसकी देखभाल नैनी ही कर रही थी, जब उसकी मौत हो गई. अगर एलन इसे सुनेंगे, तो शायद मुझे गोली ही मार दें, लेकिन मैं वही कह रहा हूं जो सही है. यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है.'
“बच्चों की परवरिश में एलन की भूमिका बेहद कम रही”
एलन मस्क के कुल 12 बच्चे हैं, जिनकी माताओं में जस्टिन मस्क, ग्राइम्स और न्यूरालिंक की कार्यकारी शिवोन जिलिस शामिल हैं. एरोल मस्क का कहना है कि उनके बेटे ने अपने बच्चों की परवरिश में बहुत कम भूमिका निभाई. उन्होंने बताया कि एलन के पांच बेटों की देखभाल हर किसी के लिए अलग-अलग नैनीज़ करती थीं, जिससे वे सामान्य रूप से विकसित नहीं हो पाए. उन्होंने कहा, 'वे बहुत अमीर थे, बहुत सारी नैनीज थीं. फिर उसके पांच बेटे हुए, और हर एक के पास अलग नैनी थी. आप समझ रहे हैं न?'
एरोल ने आगे कहा कि इस तरह की परवरिश का बच्चों पर गहरा असर पड़ा. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया, 'नतीजा यह हुआ कि एलन के बेटे और किम्बल (एलन के भाई) के बच्चे इतने असहाय हो गए कि वे खुद से सड़क पार भी नहीं कर सकते थे. मेरी बेटियों ने मुझे बताया कि जब ये बच्चे 14 साल के हो गए, तब भी उन्हें सड़क पार कराने के लिए किसी का हाथ पकड़ना पड़ता था.'
“एलन को इस स्थिति से निपटना होगा”
एरोल मस्क ने यह भी कहा कि बच्चों के इस तरह के पालन-पोषण का असर उनकी मानसिक और व्यक्तिगत ज़िंदगी पर भी पड़ा. उन्होंने इस बात का ज़िक्र किया कि एलन के कुछ बच्चों और उनके भाई किम्बल के कुछ बच्चों को अपनी लैंगिक पहचान को लेकर चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा, 'एलन को इससे निपटना होगा. यह थोड़ी चिंताजनक बात है.'
एलन मस्क और उनके बच्चों की सार्वजनिक उपस्थिति
हाल ही में एलन मस्क अपने बेटे X को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेकर गए थे, जो कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में आयोजित की गई थी. इसके अलावा, उन्होंने अपने बच्चों X, अज्योर और स्ट्राइडर को लेकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.
हालांकि, एलन की पूर्व पार्टनर ग्राइम्स ने X की लगातार सार्वजनिक मौजूदगी पर नाराजगी जताई. उन्होंने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'उसे इस तरह सार्वजनिक तौर पर नहीं लाना चाहिए.'