IRCTC App: ट्रेन छूटने पर IRCTC App से खटाखट आप टिकट कैंसिल कर सकते हैं. टिकट कैंसिल करने पर आपको पैसे भी रिटर्न मिल सकते हैं. इसके लिए आपको जानिए क्या करना होगा?
Trending Photos
IRCTC: अगर देरी से पहुंचने पर ट्रेन छूट गई है तो आप आसानी से IRCTC App की मदद से टिकट को कैंसिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
ट्रेन छूटने के बाद कैसे करें टिकट कैंसिल?
बता दें कि आप अपने ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बुक किए गए टिकट को ट्रेन छूटने के बाद कैंसिल नहीं करा सकते हैं. इसके लिए आपको TDR यानी टिकट डिमांड फॉर रिफंड फाइल करने की जरूरत होगी. इसके बाद ही आपको रेलवे की तरफ से पैसे वापस मिल सकते हैं.
आप TDR ट्रेन के निर्धारित डिपार्चर समय से 72 घंटे के अंदर ही फाइल कर सकते हैं. इसके बाद आप TDR फाइल नहीं कर पाएंगे. आप ऑनलाइन TDR, IRCTC की वेबसाइट या App के जरिए फाइल कर सकते हैं. वहीं आपको नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन सेंटर पर ऑफलाइन TDR फाइल करने के लिए संपर्क करना होगा.
ऑनलाइन TDR कैसे फाइल करें?
ऑनलाइन TDR फाइल करने के लिए IRCTC App या वेबसाइट पर लॉग-इन करें.
इसके बाद My Transaction में जाकर Booked Ticket History ऑप्शन को चुनें.
जिस टिकट के लिए TDR फाइल करना है उसका चयन करें.
स्क्रीन पर शो हो रहे दिशा-निर्देश को फॉलो करते हुए आप TDR सबमिट कर सकते हैं.
TDR सब्मिट करने के 60 दिन के भीतर रेलवे से आपको रिफंड मिल सकता है.
हालांकि टिकट कैंसिल करने के कारणों पर भी ये निर्भर कर सकता है. IRCTC App या वेबसाइट के जरिए TDR स्टेटस को चेक कर सकते हैं. दूसरी ओर इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि TDR फाइल करने के बाद आपको रिफंड मिलेगा भी या नहीं? भारतीय रेलवे के कैंसिलेशन नियमों पर यह पूरी तरह से निर्भर करेगा. अगर रिफंड अप्रूव होता है तो 60 दिन के अंदर रिफंड मिलेगा.
ये भी पढ़िए
UPI अलर्ट: जानिए क्या है Call Merging Scam...बस एक गलती से हो सकता है अकाउंट सफाचट!
मोबाइल की बैटरी को फुस होने से बचाएंगे ये पावर बैंक, मिल रहा 85 प्रतिशत तक डिस्काउंट; देखें लिस्ट