फोन कॉल के दौरान आती है खरखराहट की आवाज? इस बटन को ऑन करते ही हो जाएगी गायब
Advertisement
trendingNow12635430

फोन कॉल के दौरान आती है खरखराहट की आवाज? इस बटन को ऑन करते ही हो जाएगी गायब

फोन कॉल के दौरान अगर बैकग्राउंड नॉइज होती है तो आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं. इसके लिए आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में दिए एक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

symbolic picture

Tech Tips: स्मार्टफोन की मदद से रोजाना के कामों को आसानी से किया जा सकता है. फिर चाहे कैब की बुकिंग करनी हो या किसी को पेमेंट करना हो चुटकियों में आप स्मार्टफोन के जरिए ये काम कर सकते हैं.

इसके अलावा स्मार्टफोन का इस्तेमाल अलार्म सेट करने से लेकर संगीत सुनने,  सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रिल्स शेयर करने के लिए भी किया जाता है. हालांकि, कई Android यूजर्स को जरूरी कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइस की समस्या का सामना करना पड़ता है. आप अपने Android स्मार्टफोन में सिर्फ एक फीचर का इस्तेमाल कर कॉलिंग के दौरान होने वाली बैकग्राउंड नॉइस की समस्या से निजात पा सकते हैं.

एंड्रॉयड स्मार्टफोन नॉइस को रिमूव करने के लिए किसी थर्ड पार्टी App की मदद भी नहीं होगी. आप अपने स्मार्टफोन में इस फीचर को आसानी से इनेबल कर सकते हैं.  Clear Call नाम का फीचर Android अपने यूजर को देता है. जिसकी मदद से बैकग्राउंड नॉइस से छुटकारा पाया जा सकता है.

हालांकि ये फीचर ईयरफोन और बड्स में कुछ समय पहले तक ये फीचर दिया जाता था. अब इस फीचर का इस्तेमाल Android स्मार्टफोन यूजर्स भी कर सकते हैं. जिसकी वजह से आपको भीड़-भाड़ वाली जगह में कॉल करने में कोई समस्या नहीं आएगी.

कैसे करें Android यूजर्स कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइस को रिमूव

सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं.

यहां आपको साउंड एंड वाइब्रेशन्स के ऑप्शन दिखाई देगा.

Sounds and Vibration वाले ऑप्शन में आपको क्लियर वॉइस का एक ऑप्शन दिखाई देगा.

Clear Voice के टॉगल को अपको नॉइस रिमूव करने के लिए ऑन करना होगा.

कई स्मार्टफोन्स में ये फीचर कॉलिंग के दौरान होम स्क्रीन पर ही देखने को मिल जाता है.

ये भी पढ़िए 

Explained: क्या है Ghost Call? बोरिंग मीटिंग से 9-2-11 होने में मिलेगी मदद

PM Modi युवाओं के लिए लाए नया पोर्टल, जानिए क्या है MyBharat और कैसे कर सकते हैं रजिस्टर

 

 

Trending news