एलन मस्क पृथ्वी का सबसे स्मार्ट AI लॉन्च करने जा रहे हैं. ये स्मार्ट AI चीन के Deepseek को सीधी टक्कर दे सकता है. इसको लेकर मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर जानकारी दी है.
Trending Photos
AI पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. फिर चाहे WhatsApp हो या कोई दूसरा प्लटेफॉर्म AI का चैटबॉट हर कोई बना रहा है. AI की इस रेस के कारण चीन और अमेरिका के बीच जमकर टकराव की स्थिति बनी हुई है.
AI की इस रेस में चीन और अमेरिका दोनों ही देश खुद को बेहतर साबित करने का प्रयास कर रहे हैं. भारत भी इस रेस में आगे बढ़ रहा है. सैम ऑल्टमैन के बाद अमेरिका की तरफ से एलन मस्क AI रेस को लीड कर रहे हैं. एलन मस्क का दावा है कि वह पृथ्वी का सबसे स्मार्ट AI तकनीक ला रहे हैं
इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एलन मस्क ने ट्वीट भी किया है. एलन मस्क के दावे के मुताबिक वह पृथ्वी का सबसे स्मार्ट AI लेकर आ रहे हैं. जिसका नाम Grok 3 होगा. Grok 3 एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट होगा. मस्क ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म से ट्वीट करके Grok 3 की लॉन्चिंग का ऐलान किया है. Grok 3 की लॉन्चिंग लाइव डेमो के तौर पर होगी.
Grok 3 release with live demo on Monday night at 8pm PT.
Smartest AI on Earth.
— Elon Musk (@elonmusk) February 16, 2025
Deepseek को टक्कर देगा Grok 3!
दावा किया जा रहा है कि Grok 3 की टक्कर हाल ही में लॉन्च हुए चीन के AI मॉडल Deepseek से होगी. सिंथेटिग डेटा पर इस मॉडल को ट्रेनिंग दी गई है. बता दें कि DeepSeek लॉन्च के बाद से पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. ChatGPT का मार्केट DeepSeek ने लॉन्च के बाद ठप पड़ गया है. इसकी वजह DeepSeek की कम कीमत है.
एलन मस्क ने कहा, ''Open AI का मतलब ओपन सोर्स था जो नॉन प्रॉफिट वाला टूल था, लेकिन समय के साथ ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट बनाने वाला टूल बना दिया गया है.'' OpenAI के को-फाउंडर हुआ एलन मस्क हुआ करते थे. उस समय यह नॉन प्रॉफिटेबल कंपनी थी. सैम ऑल्टमैन ने एलन मस्क के एक्जिट के बाद कंपनी को प्रॉफिटेबल बना दिया.
ये भी पढ़िए
BSNL लाया 54 दिन वाला पैसा वसूल Plan! रोज 2GB और Free TV, कीमत सिर्फ..