दुनिया में दिखी भारत की ताकत! अब Google खर्च करेगा 8,65,52,50,00,000 रुपये, बनाया ये मास्टर Plan
Advertisement
trendingNow12654871

दुनिया में दिखी भारत की ताकत! अब Google खर्च करेगा 8,65,52,50,00,000 रुपये, बनाया ये मास्टर Plan

Google Invest In India: दुनिया में भारत बड़ा मार्केट बनकर उभरा है. स्मार्टफोन मार्केट भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब गूगल 10 अरब डॉलर (8,65,52,50,00,000 रुपये) के निवेश का कमिटमेंट किया है. 

 

दुनिया में दिखी भारत की ताकत! अब Google खर्च करेगा 8,65,52,50,00,000 रुपये, बनाया ये मास्टर Plan

Google Big Step: गूगल भारत में अपने पहले फिजिकल रिटेल स्टोर्स खोलने के फैसले के करीब है. भारत गूगल के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, जहां कंपनी ने 10 अरब डॉलर (8,65,52,50,00,000 रुपये) के निवेश का कमिटमेंट किया है. ये स्टोर्स अमेरिका के बाहर गूगल के पहले फिजिकल रिटेल स्टोर्स होंगे. 

एप्पल की रणनीति अपनाने की योजना

न्यूज एजेंसी Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल अपने रिटेल स्टोर्स के जरिए एप्पल की सफल रणनीति को दोहराने की योजना बना रहा है. इन स्टोर्स में Pixel फोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा. जहां एप्पल के दुनियाभर में 500 से अधिक फिजिकल स्टोर्स हैं, वहीं गूगल के पास फिलहाल केवल 5 स्टोर्स हैं, जो सभी अमेरिका में स्थित हैं.

 

 

मुंबई और दिल्ली में गूगल स्टोर्स

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल नई दिल्ली और मुंबई में स्टोर लोकेशन फाइनल करने के एडवांस स्टेज में है. एक सूत्र ने बताया कि ये स्टोर्स लगभग 15,000 वर्ग फीट में फैले होंगे और इन्हें खोलने में छह महीने या उससे अधिक समय लग सकता है.

एप्पल को टक्कर देने की योजना

सूत्रों के अनुसार, गूगल का उद्देश्य विशेष रूप से लक्जरी सेगमेंट को टार्गेट करके एप्पल को टक्कर देना है. अगर शुरुआती स्टोर्स अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो गूगल आगे और स्टोर्स खोल सकता है. पहले बेंगलुरु को भी एक ऑप्शन के रूप में देखा गया था, लेकिन अब मुख्य ध्यान नई दिल्ली और मुंबई पर है.

 

 

गौरतलब है कि एप्पल ने 2023 में मुंबई और नई दिल्ली में अपने पहले आधिकारिक स्टोर्स खोले थे. इसके अलावा, गूगल ने भारत में Pixel स्मार्टफोन का निर्माण भी शुरू कर दिया है. फिलहाल, कंपनी भारत में अपने प्रोडक्ट्स को अधिकृत रिटेलर्स के जरिए बेचती है, ठीक वैसे ही जैसे एप्पल ने अपने शुरुआती दिनों में किया था.

नियम और प्रक्रियाओं का पालन करना होगा

हालांकि गूगल के फिजिकल स्टोर्स खोलने की योजना लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन कंपनी को अभी भी नियामक और अनुपालन प्रक्रियाओं (Regulatory & Compliance Processes) को पूरा करना होगा. नई दिल्ली के पास स्थित गुरुग्राम को संभावित लोकेशन के रूप में देखा जा रहा है. यह शहर कई वैश्विक कंपनियों के ऑफिस और प्रमुख ब्रांड्स के रिटेल आउटलेट्स का हब माना जाता है.

 

 

 

TAGS

Trending news