महिला ने Elon Musk को कहा- Happy Valentine's Day, मिला ऐसा जवाब; देखकर बन जाएगा दिन
Advertisement
trendingNow12645983

महिला ने Elon Musk को कहा- Happy Valentine's Day, मिला ऐसा जवाब; देखकर बन जाएगा दिन

X की एक कर्मचारी ने एलन मस्क को हैप्पी वैलेंटाइन डे लिखा, जिसपर एलन मस्क ने रिएक्शन दिया. उनकी पोस्ट को जल्द ही बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया.

 

महिला ने Elon Musk को कहा- Happy Valentine's Day, मिला ऐसा जवाब; देखकर बन जाएगा दिन

वैलेंटाइन डे (14 फरवरी 2025) के मौके पर X की एक कर्मचारी नोएमी ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उनकी मां ने एलोन मस्क को “हीरो” बताया. नोएमी ने अपनी मां का यह मैसेज एक स्क्रीनशॉट के रूप में शेयर किया और पोस्ट के कैप्शन में लिखा- “हैप्पी वैलेंटाइन डे”. उन्होंने इस पोस्ट में एलन मस्क को भी टैग किया.

नोएमी की X प्रोफाइल के अनुसार, वह कंपनी के सेल्स और पार्टनरशिप टीम का हिस्सा हैं. उनकी पोस्ट को जल्द ही बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया.

 

 

एलन मस्क ने इस पोस्ट पर दिल वाले हार्ट इमोजी के साथ रिप्लाई किया. उनका यह जवाब तुरंत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

इस इंटरैक्शन के बाद, X पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने एलन मस्क की तारीफ की, जबकि कुछ ने इस पूरे मामले को लेकर मजेदार मीम्स और चुटीले कमेंट्स भी किए,

Trending news