'मेरे बच्चे का बाप Elon Musk है' महिला ने किया दावा तो टेस्ला मालिक की बेटी बोली- अगर नया सौतेला भाई...
Advertisement
trendingNow12650485

'मेरे बच्चे का बाप Elon Musk है' महिला ने किया दावा तो टेस्ला मालिक की बेटी बोली- अगर नया सौतेला भाई...

लेखिका एश्ले सेंट क्लेयर ने दावा किया कि उन्होंने एलन मस्क के बच्चे को जन्म दिया है. इस पर टेस्ला मालिक की बेटी विवियन जेन्ना विल्सन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जब उन्हें एक नए सौतेले भाई-बहन के बारे में पता चला.

 

'मेरे बच्चे का बाप Elon Musk है' महिला ने किया दावा तो टेस्ला मालिक की बेटी बोली- अगर नया सौतेला भाई...

Elon Musk Child: एलन मस्क (Elon Musk) की बेटी विवियन जेन्ना विल्सन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जब उन्हें एक नए सौतेले भाई-बहन के बारे में पता चला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने यह खबर रेडिट के जरिए जानी और इसे हल्के-फुल्के अंदाज में शेयर किया.  विवियन ने अपने Threads अकाउंट पर लिखा कि अगर उन्हें हर बार एक नया सौतेला भाई-बहन होने की जानकारी मिलने पर एक निकेल (अमेरिकी सिक्का) मिलता, तो उनके पास कुछ निकेल होते.

 

 

उन्होंने लिखा, 'अगर मुझे हर बार ऑनलाइन यह पता चलने पर एक निकेल मिलता कि मेरा एक नया सौतेला भाई-बहन है, तो मेरे पास कुछ निकेल होते—जो ज्यादा नहीं है, लेकिन यह अजीब है कि ऐसा छह बार हो चुका है.' इसके अलावा, उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह स्थिति ‘Two Truths and a Lie’ (एक प्रसिद्ध गेम) में काफी अच्छी फिट हो सकती है.

 

 

हालांकि, विवियन ने अपने पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं किया कि वे किन सौतेले भाई-बहनों की बात कर रही हैं. यह रिएक्शन तब सामने आया जब लेखिका एश्ले सेंट क्लेयर ने दावा किया कि उन्होंने एलन मस्क के बच्चे को जन्म दिया है.

विवियन जेन्ना विल्सन का पारिवारिक संबंध

विवियन विल्सन, जो 2002 में एलन मस्क और जस्टिन विल्सन की संतान के रूप में जन्मीं, उन्होंने 2022 में कानूनी रूप से अपना नाम और लिंग परिवर्तन कराया. उन्होंने अपने पिता से दूरी बनाने की इच्छा जताई थी. जन्म के समय विवियन को पुरुष के रूप में पहचाना गया था, लेकिन उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी पहचान बदलने की घोषणा की.

एलन मस्क ने पहले भी विवियन के लिए उनके जन्म का नाम और पुरुषवाचक सर्वनामों (ही/हिम) का इस्तेमाल किया है. मस्क ने यह भी कहा था कि 'वह मर चुकी है—उसे ‘वोक माइंड वायरस’ ने मार दिया है.'

 

 

एश्ले सेंट क्लेयर का दावा

एश्ले सेंट क्लेयर ने सार्वजनिक रूप से दावा किया कि एलन मस्क उनके पांच महीने के बच्चे के पिता हैं. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'पांच महीने पहले, मैंने एक बच्चे को जन्म दिया. एलन मस्क उसके पिता हैं.' उन्होंने यह भी बताया कि अब तक उन्होंने अपने बच्चे की पहचान को गोपनीय रखा था, लेकिन मीडिया के दबाव के कारण उन्हें यह खबर सार्वजनिक करनी पड़ी. क्लेयर ने मीडिया से अपील की कि उनके बच्चे की निजता का सम्मान किया जाए और अनावश्यक हस्तक्षेप न किया जाए.

एलन मस्क के अन्य बच्चे

रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क के तीन अलग-अलग महिलाओं से 12 बच्चे हैं:
1. उनकी पूर्व पत्नी जस्टिन विल्सन से
2. गायिका ग्राइम्स से
3. उनकी कंपनी न्यूरालिंक की कार्यकारी शिवॉन जिलिस से

मस्क और जस्टिन विल्सन का पहला बच्चा, जो 2002 में पैदा हुआ था, जो Sudden Infant Death Syndrome के कारण बचपन में ही चल बसा था. अब, एश्ले सेंट क्लेयर के दावे के बाद, यह कहा जा रहा है कि मस्क के कुल 13 बच्चे हो सकते हैं, हालांकि इस पर मस्क की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Trending news