बिजली बिल का टंटा खत्म! ये पंखा छत को बना देगा 'बिजली घर', हवा से बना डालेगा Electricity
Advertisement
trendingNow12639799

बिजली बिल का टंटा खत्म! ये पंखा छत को बना देगा 'बिजली घर', हवा से बना डालेगा Electricity

Reduce electricity bill: गर्मी आते ही बिजली का बिल भी हजारों में आने लगता है. अगर आप बिजली बिल बचाना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे पंखे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो छत को बिजली घर बना सकता है. यह हवा से बिजली बनाता है और घर में सप्लाई करता है.

 

बिजली बिल का टंटा खत्म! ये पंखा छत को बना देगा 'बिजली घर', हवा से बना डालेगा Electricity

Tulip Wind Turbine: अगर आपका घर बड़ा है, तो जाहिर है कि वहां ज्यादा अप्लायंसेज इस्तेमाल होते होंगे, जिससे बिजली का बिल भी अधिक आता है. जब हर महीने बिजली का बिल बढ़ने लगता है, तो यह आम लोगों के बजट पर भारी असर डालता है. इसे कम करने के लिए लोग अलग-अलग उपाय आजमाते हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर कारगर साबित नहीं होते. कुछ लोग बिजली बिल में कटौती के लिए सोलर पैनल का उपयोग करते हैं, लेकिन इसकी भी कुछ सीमाएं होती हैं. सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि सोलर पैनल रात में काम नहीं करता और इसे लगाने का खर्च भी काफी ज्यादा होता है. हालांकि, अब सोलर पैनल का एक बेहतरीन ऑप्शन आ चुका है, जो बिजली का बिल लगभग फ्री कर सकता है. यह भी एक वन-टाइम इन्वेस्टमेंट की तरह काम करता है और लंबे समय तक फायदा पहुंचाता है.

कौन सा है यह प्रोडक्ट?

जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम ट्यूलिप टरबाइन (Tulip Turbine) है. यह एक विंड पावर्ड टरबाइन है, जिसे आप अपने घर की छत पर लगा सकते हैं. इसमें एक पावर जेनरेटर लगा होता है, जो हवा की ताकत से बिजली बनाना शुरू कर देता है. जब यह बिजली उत्पन्न करने लगता है, तो आप इसे बैटरी में स्टोर कर सकते हैं या फिर डायरेक्ट अपने घर में इस्तेमाल कर सकते हैं.

बचा सकता है बिजली बिल

इससे कम से कम घर के एक फ्लोर का बिजली बिल कम किया जा सकता है. यह एक कमाल की टेक्नोलॉजी है, जिससे बिना किसी अतिरिक्त खर्च के बिजली बनाई जा सकती है. इस डिवाइस का इस्तेमाल करके आप अपने घर की ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर सकते हैं और बिजली बिल की टेंशन से छुटकारा पा सकते हैं.

ट्यूलिप टरबाइन क्यों है खास?

इसका नाम ट्यूलिप टरबाइन इसलिए रखा गया है क्योंकि इसका डिजाइन ट्यूलिप के फूल की तरह दिखता है. खास बात यह है कि जब हवा की गति कम होती है, तब भी यह डिवाइस काम करती रहती है. इससे बिजली उत्पन्न होने की प्रक्रिया बिना रुकावट जारी रहती है.

अगर आप बिजली के बिल से पूरी तरह छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसे अपने घर में अधिक संख्या में इंस्टॉल करके ऐसा किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से हर साल ₹50,000 से लेकर ₹1,00,000 तक की बचत हो सकती है. यह उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है, जो ऊर्जा के सस्ते और किफायती सोर्स की तलाश में हैं.

Trending news