DeepSeek बना इस देश के लिए 'जी का जंजाल'! सरकार ने बैन लगाकर लोगों से कहा- दूर रहो इससे
Advertisement
trendingNow12632616

DeepSeek बना इस देश के लिए 'जी का जंजाल'! सरकार ने बैन लगाकर लोगों से कहा- दूर रहो इससे

चीनी AI स्टार्टअप DeepSeek को इटली के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी बैन कर दिया गया है. यह फैसला सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर लिया गया है. पिछले महीने लॉन्च होने के बाद से ही तकनीकी जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

 

DeepSeek बना इस देश के लिए 'जी का जंजाल'! सरकार ने बैन लगाकर लोगों से कहा- दूर रहो इससे

ऑस्ट्रेलिया ने चीन के AI चैटबॉट DeepSeek को सभी सरकारी डिवाइसेस से बैन कर दिया है. यह फैसला सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर लिया गया है, जिसमें गोपनीयता और मालवेयर (वायरस) से जुड़े जोखिमों का हवाला दिया गया है. DeepSeek को एक चीन-आधारित स्टार्टअप ने डेवलप किया है. पिछले महीने लॉन्च होने के बाद से ही तकनीकी जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

इन देशों में लग चुका है बैन

हालांकि, कई देश जैसे दक्षिण कोरिया, इटली और फ्रांस ने भी इस एप्लिकेशन की डेटा सुरक्षा नीतियों को लेकर चिंता जताई है. ऑस्ट्रेलिया ने इस पर एक कदम और आगे बढ़ाते हुए इसे सभी सरकारी डिवाइसेस से हटाने का निर्देश जारी किया है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साइबर सुरक्षा अधिकारी एंड्रयू चार्लटन ने कहा, 'हम नहीं चाहते कि सरकारी सिस्टम इन एप्लिकेशन के संपर्क में आएं.' उन्होंने यह भी बताया कि DeepSeek जैसे ऐप्स यूजर्स की गोपनीय जानकारी को सुरक्षित नहीं रख सकते और साइबर हमले का खतरा पैदा कर सकते हैं.

सुरक्षा जोखिम और सरकारी निर्देश

ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्रालय (Department of Home Affairs) ने सरकारी कर्मचारियों को निर्देश जारी किया कि वे DeepSeek और उसके सभी वेरिएंट को तुरंत हटा दें. विभाग की सचिव स्टेफनी फोस्टर ने कहा कि यह एप्लिकेशन ऑस्ट्रेलियाई सरकार के लिए अस्वीकार्य स्तर का साइबर खतरा बन सकता है.

लोगों से भी कहा- दूर रहो DeepSeek से

बुधवार से, सभी गैर-निजी कॉमनवेल्थ संस्थाओं (non-corporate Commonwealth entities) को DeepSeek के उपयोग, इंस्टॉलेशन और एक्सेस को रोकने का आदेश दिया गया है. इस फैसले का ऑस्ट्रेलियाई नेताओं ने समर्थन किया है, जिसमें विपक्ष की डिप्टी लीडर सुसान लेय ने जनता को भी अपने फोन और कंप्यूटर से DeepSeek हटाने की सलाह दी है.

पहले भी लिए गए ऐसे फैसले

ऑस्ट्रेलिया पहले भी चीन से जुड़ी तकनीकी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा चुका है. 2018 में, ऑस्ट्रेलिया ने Huawei को अपने 5G नेटवर्क से बैन कर दिया था, जिससे बीजिंग नाराज हो गया था. 2023 में, ऑस्ट्रेलिया ने TikTok को सरकारी डिवाइसेस पर बैन कर दिया था, क्योंकि इसकी डेटा सुरक्षा नीतियों पर सवाल उठाए गए थे.

DeepSeek बना चिंता का विषय

DeepSeek ने पिछले महीने दुनिया का ध्यान तब खींचा जब इसने दावा किया कि उसका R1 चैटबॉट अमेरिका के AI चैटबॉट्स के बराबर काम करता है, लेकिन बहुत कम लागत में. इससे सिलिकॉन वैली में हलचल मच गई और कई विशेषज्ञों ने आरोप लगाया कि DeepSeek ने अमेरिकी टेक्नोलॉजी को रिवर्स-इंजीनियरिंग (नकल करके दोबारा विकसित करना) किया है.

Trending news