Cooler को AC बनाने की 5 Trick! ठंडी हवा पाकर मेहमान भी पूछेंगे- नया Air Conditioner कब खरीदा...
Advertisement
trendingNow12649267

Cooler को AC बनाने की 5 Trick! ठंडी हवा पाकर मेहमान भी पूछेंगे- नया Air Conditioner कब खरीदा...

Cooler Become Air Conditioner: अगर आपका भी कूलर ठंडी हवा नहीं दे रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको 5 ऐसे आसान तरीके बताएंगे, जिससे आपका पुराना कूलर भी AC जैसी ठंडी हवा देगा...

 

Cooler को AC बनाने की 5 Trick! ठंडी हवा पाकर मेहमान भी पूछेंगे- नया Air Conditioner कब खरीदा...

Old Cooler Cooling Tips: गर्मी का मौसम आने वाला है और लोग अपने पुराने कूलर या AC निकालने लगे हैं. भारत में ज्यादातर लोग कूलर का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह सस्ता और असरदार होता है. कई घरों में सालों से वही पुराना कूलर इस्तेमाल हो रहा है, जिसे लोग हर साल रिपेयर कर फिर से चलाने की कोशिश करते हैं. लेकिन एक आम समस्या यह है कि लाख कोशिशों के बावजूद भी कूलर ठंडी हवा नहीं देता. कई लोग नया कूलर खरीदने की सोचते हैं, लेकिन बजट की दिक्कत के कारण पुराने कूलर से ही काम चलाना पड़ता है. अगर आपका भी कूलर ठंडी हवा नहीं दे रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको 5 ऐसे आसान तरीके बताएंगे, जिससे आपका पुराना कूलर भी AC जैसी ठंडी हवा देगा...

 

 

1. कूलर को सीधे धूप में न रखें

अक्सर लोग यह गलती करते हैं कि कूलर को ऐसी जगह रख देते हैं, जहां सीधी धूप पड़ती है. इससे कूलर की ठंडक कम हो जाती है और हवा गर्म लगने लगती है. अगर आपके घर में हर जगह धूप आती है, तो कूलर के ऊपर छाया का इंतजाम करें. छतरी, कपड़ा या किसी और चीज से कूलर को ढक दें ताकि सूरज की गर्मी उस पर सीधा असर न करे.

 

 

2. खुली जगह पर रखें कूलर

अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर ठंडी हवा दे, तो उसे हमेशा खुली जगह पर रखें. बंद कमरे में रखने से कूलर की ठंडक कम हो जाती है और उमस बढ़ने लगती है. सबसे अच्छा तरीका यह है कि कूलर को खिड़की के पास या जाली वाले दरवाजे के पास रखा जाए, ताकि वह ठंडी हवा अच्छे से दे सके.

3. वेंटिलेशन का ध्यान रखें

अगर कमरे में वेंटिलेशन (हवा आने-जाने की जगह) नहीं है, तो कूलर ठंडी हवा देने की बजाय उमस बढ़ा सकता है. इसलिए जिस कमरे में कूलर रखा है, वहां से हवा निकलने की जगह होनी चाहिए। दरवाजा या खिड़की थोड़ा खुला रखें, ताकि ताजी हवा आती-जाती रहे और कूलर बेहतर ठंडक दे सके.

 

 

4. कूलर की घास बदलें

पुराने कूलर की सबसे बड़ी समस्या होती है कि उसमें लगी घास (कूलर पैड) खराब हो जाती है. घास में धूल और गंदगी जम जाती है, जिससे पानी सही से नहीं फैल पाता और हवा ठंडी नहीं लगती, इसलिए हर सीजन में कम से कम दो बार घास बदलें. साथ ही, यह ध्यान दें कि घास के बीच में थोड़ा गैप हो ताकि हवा अच्छे से निकल सके.

5. कूलर में पानी का फ्लो सही रखें

अगर कूलर के वॉटर पंप में सही से पानी नहीं पहुंच रहा है, तो कूलर ठंडी हवा नहीं देगा. कई बार कूलर में पानी के पाइप या होल बंद हो जाते हैं, जिससे पानी सही से नहीं गिरता और घास सूखी रह जाती है. इसलिए कूलर के वॉटर पंप को चेक करें और पानी के होल को साफ रखें ताकि पानी अच्छे से घास तक पहुंच सके.

Trending news