चाहकर भी खत्म नहीं कर पाएंगे इंटरनेट! BSNL 600GB डेटा ऑफर कर रहा है. इस प्लान से साथ आपको 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है. जानिए प्लान की कीमत क्या है और अन्य डिटेल्स.
Trending Photos
BSNL Data Plan: अगर आप BSNL यूजर हैं और अपने प्रीपेड नंबर को बार-बार रिचार्ज करने से तंग आ चुके हैं, तो आपकी परेशानी का जल्द ही समाधान होने वाला है. BSNL एक किफायती प्रीपेड प्लान पेश कर रहा है, जिससे आपको महीने के रिचार्ज की जरूरत खत्म हो जाएगी. साथ ही आपको भर के डेटा मिलेगा.
BSNL का बेस्ट डेटा प्लान
BSNL के इस प्लान की कीमत आपको 2000 रुपये से भी कम पड़ेगी. यह प्लान पूरे एक साल की वैधता के साथ आपको मिलेगा. इस प्लान के रिचार्ज पर आपको 600GB डेटा भी मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS भेजने की सुविधा भी आपको इस प्लान के साथ मिलेगी.
BSNL से जुड़े 50 लाख से ज्यादा यूजर्स
बता दें कि जुलाई 2024 में Jio, एयरटेल और Vi जैसे प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी की. वहीं BSNL ने बजट फ्रेंडली प्लान यूजर्स के लिए पेश किए. जिसकी वजह से हाल के महीनों में 50 लाख से अधिक नए ग्राहक कंपनी से जुड़े.
BSNL का 1999 रुपये वाला प्लान: मार्च 2026 तक अनलिमिटेड फायदा
12 महीने की वैलिडिटी आपको इस प्लान के साथ मिलेगी.
अगल साल मार्च तक आपको रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी.
अनलिमिटेड कॉलिंग: सभी नेटवर्क पर लोकल और STD कॉल की सुविधा मिलेगी.
कुल 600जीबी डेटा जिसकी कोई कोई दैनिक सीमा नहीं होगी. आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं.
100 SMS की सुविधा आपको मिलेगी.
बता दें कि लोग किफायती लॉन्ग टर्म रिचार्ज की तलाश में हैं उनके लिए BSNL का 1999 रुपये का प्लान एक किफायती ऑप्शन हो सकता है.
ये भी पढ़िए
iPhone 16 से कितना अलग है iPhone 16e? जानिए 20 हजार रुपये सस्ते में क्या-क्या मिल रहा
बिना इंटरनेट के Youtube वीडियो देखने का मिल गया जुगाड़! फटाफट क्लिक कर दें ये बटन