BSNL ने टेलीकॉम इंडस्ट्री को हिलाया, लॉन्च किया अनलिमिटेड कॉलिंग वाला सस्ता प्लान, जानें फायदे
Advertisement
trendingNow12625910

BSNL ने टेलीकॉम इंडस्ट्री को हिलाया, लॉन्च किया अनलिमिटेड कॉलिंग वाला सस्ता प्लान, जानें फायदे

BSNL Rs 99 Recharge Plan: बीएसएनएल ने एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 99 रुपये है. यह प्लान बहुत ही किफायती है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

BSNL ने टेलीकॉम इंडस्ट्री को हिलाया, लॉन्च किया अनलिमिटेड कॉलिंग वाला सस्ता प्लान, जानें फायदे

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 99 रुपये है. यह प्लान बहुत ही किफायती है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग मिल रही है. इससे प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों पर भी काफी दबाव पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें भी अब सस्ते प्लान पेश करने पड़ रहे हैं. इसके अलावा कंपनी ने एक और प्लान भी लॉन्च किया है, जिसमें 90 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है. साथ ही BSNL ने BiTV नाम से एक नई मोबाइल टीवी सर्विस भी शुरू की है, जिसमें यूजर्स फ्री में कई टीवी चैनल देख सकते हैं.

BSNL के 99 रुपये वाले प्लान में क्या मिलता है?
इस प्लान में यूजर्स को 17 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसका मतलब है कि आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर सकते हैं. हालांकि, इस प्लान में डेटा और SMS की सुविधा नहीं है. यह प्लान उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है जो सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं या फिर कम खर्च में अपना नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं.  

यह भी पढ़ें - कितनी यूनिट बिजली खर्च करता है LED बल्ब? 1 घंटे चलाने पर देने होंगे कितने पैसे

BSNL का 439 रुपये वाला प्लान
BSNL ने TRAI की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए ऐसे प्लान्स लॉन्च किए हैं जिनमें डेटा नहीं है. 99 रुपये के प्लान के अलावा BSNL ने 439 रुपये का एक वॉइस और एसएमएस प्लान भी लॉन्च किया है, जिसमें 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है. इससे बजट वाले ग्राहकों के लिए BSNL के प्लान और भी आकर्षक हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें - iPhone यूजर्स के लिए मुसीबत बन रहा ये iOS अपडेट, अपने आप चालू हो रहा ये खतरनाक फीचर

BSNL की मोबाइल टीवी सर्विस 
BSNL ने अपनी डायरेक्ट-टू-मोबाइल टीवी सर्विस भी लॉन्च कर दी है, जिसका नाम BiTV है. इस सर्विस के जरिए यूजर्स अपने मोबाइल फोन पर 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री में देख सकते हैं. पिछले महीने पुडुचेरी में ट्रायल लॉन्च के बाद अब इस सर्विस को पूरे भारत में लॉन्च कर दिया गया है. BiTV के जरिए यूजर्स कई पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म के कंटेंट भी अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हैं. 

Trending news