BSNL 54 दिन वाला पैसा वसूल Plan लेकर आया है. इस प्लान के तहत रोजना 2GB डेटा और Free TV की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी. जानिए इस रिचार्ज प्लान की कीमत कितनी है?
Trending Photos
BSNL Cheap Plan: BSNL अपने यूजर्स को एक शानदार प्लान ऑफर कर रहा है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, Free SMS की सुविधा मिलती है. BSNL का ये रिचार्ज प्लान एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों को चुनौती दे रहा है.
इसके अलावा BSNL नए 4जी मोबाइल टावर लगाकर अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. इसी के तहत BSNL अब तक 65,000 नए टावर चालू कर चुका है. जिसे जल्द ही 100,000 तक बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है.
BSNL ने अपने नए रिचार्ज प्लान के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर के बताया है. BSNL के नए रिचार्ज की कीमत 347 रुपये है. साथ ही इसमें यूजर्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क को पर Free अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इतना ही नहीं BSNL के ग्राहक दिल्ली और मुंबई में MTNL नेटवर्क पर भी फ्री कॉलिंग और नेशनल रोमिंग का लाभ ले सकते हैं.
BSNL के 347 रुपये के रिचार्ज में क्या-क्या मिलेगा?
रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा BSNL के इस रिचार्ज प्लान के साथ मिलता है. इसके अलावा 100 SMS की सुविधा भी ग्राहकों को मिल जाएगी. BSNL का ये प्लान 54 दिनों की वैलेडिटी के साथ आता है. वहीं ग्राहकों को BiTV का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है. जिससे 450 से ज्यादा लाइव TV चैनल और OTT Apps का फायदा यूजर्स ले सकते हैं.
बता दें कि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) ) की ओर से अनचाही स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए हैं. टेलिमार्केटिंग के लिए 10 अंकों वाले फोन नंबर को TRAI ने बैन कर दिया है. वहीं स्पैम कॉल करने पर 10 लाख रुपये तक जुर्माने का फैसला भी लिया गया है. वहीं TRAI ने एक नया App Do-Not-Disturb (DND) भी पेश किया है जिससे यूजर्स स्पैम कॉल को मैनेज कर सके.
ये भी पढ़िए
Samsung Galaxy S24 पर रेलमपेल ऑफर! कभी नहीं मिलेगा इतना सस्ता, कीमत होगी सिर्फ...