BSNL 4G: नया SIM खरीदने जा रहे हैं? यहां मिल रहा VIP Number, जानिए बुक करने का तरीका
Advertisement
trendingNow12651954

BSNL 4G: नया SIM खरीदने जा रहे हैं? यहां मिल रहा VIP Number, जानिए बुक करने का तरीका

BSNL VIP Number: अगर आप बीएसएनएल की सिम खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप वीआईपी नंबर को आसानी से पा सकते हैं. आइए बताते हैं क्या है प्रोसेस...

 

BSNL 4G: नया SIM खरीदने जा रहे हैं? यहां मिल रहा VIP Number, जानिए बुक करने का तरीका

How To Get BSNL VIP Number: आज के समय में लोग यूनिक और खास मोबाइल नंबर रखना पसंद करते हैं, जिसे आमतौर पर VIP नंबर या फैंसी नंबर कहा जाता है. यदि आप भी BSNL में पोर्ट करने की सोच रहे हैं और अपने लिए एक स्पेशल नंबर चाहते हैं, तो अब आप इसे ऑनलाइन आसानी से हासिल कर सकते हैं. 

BSNL देता है सर्विस

BSNL अपने ग्राहकों को “Choose Your Mobile Number” (CYMN) नामक एक खास सर्विस देता है, जिससे वे अपनी पसंद का नंबर चुन सकते हैं. पहले यह सुविधा कुछ ही राज्यों में उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया है. अगर आप BSNL का VIP नंबर पाना चाहते हैं, तो कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा...

 

 

BSNL से फैंसी नंबर लेने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले, अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर http://cymn.bsnl.co.in/ लिंक ओपन करें.
स्टेप 2: वेबसाइट पर जाकर आपको अपने राज्य (State) और ज़ोन (Zone) को चुनना होगा, जहां आप इस सर्विस का लाभ लेना चाहते हैं.
स्टेप 3: अब आपके सामने एक टेबल खुलेगी, जिसमें BSNL के सभी उपलब्ध नंबर दिखाए जाएंगे. यहां दो कॉलम होंगे – एक में नॉर्मल चॉइस नंबर होंगे और दूसरे में फैंसी नंबर.
स्टेप 4: आप अपनी पसंद का नंबर चुन सकते हैं.
स्टेप 5: इसके लिए सीरीज, स्टार्ट नंबर, एंड नंबर या सम ऑफ द नंबर्स (Sum of the numbers) जैसे ऑप्शन मिलेंगे.

 

 

स्टेप 6: अपने अनुसार नंबर चुनें और रिजर्व नंबर (Reserve Number) के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 7: अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, ताकि आपको पिन कोड (OTP) मिल सके.
स्टेप 8: BSNL आपके मोबाइल नंबर पर 7 अंकों का एक पिन कोड भेजेगा, जो 4 दिनों तक वैध रहेगा.
स्टेप 9: अब आपको BSNL कस्टमर केयर या किसी नजदीकी BSNL सर्विस ब्रांच से संपर्क करना होगा.
स्टेप 10: वहां जाकर फैंसी नंबर के लिए तय फीस का भुगतान करें और सभी फॉर्मेलिटीज पूरी करें.

 

 

 

क्या है गाइडलाइन्स?

ग्राहक एक बार में केवल एक ही VIP नंबर चुन सकता है. आपको नंबर बुक करने के तुरंत बाद भुगतान करना होगा. यह सुविधा केवल BSNL GSM (सिम कार्ड आधारित) ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. BSNL द्वारा भेजा गया 7 अंकों का पिन 4 दिनों तक वैलिड रहेगा. Jio, Airtel, Vi (Vodafone-Idea) जैसी अन्य कंपनियां भी अपने ग्राहकों को VIP नंबर ऑफर करती हैं, लेकिन उनके लिए अलग-अलग प्रक्रियाएं होती हैं.

Trending news