BSNL ने एक किफायती प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान मात्र ₹99 में उपलब्ध है, जिसमें अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में....
Trending Photos
भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने एक बार फिर अपनी नई पेशकश से चर्चा बटोरी है. बढ़ती रिचार्ज दरों से परेशान मोबाइल यूजर्स के लिए बीएसएनएल ने एक किफायती प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान मात्र ₹99 में उपलब्ध है, जिसमें अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में....
बीएसएनएल का नया ₹99 रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल के इस नए प्लान ने निजी टेलीकॉम कंपनियों के बीच कॉम्पिटीशन बढ़ा दिया है. TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के निर्देशों के बाद, अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी किफायती वॉयस-ओनली प्लान लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं. लेकिन बीएसएनएल पहले से ही अपने बजट फ्रेंडली प्लान्स के लिए जाना जाता है. जहां दूसरी कंपनियां अभी भी वॉयस कॉलिंग के लिए ज्यादा शुल्क ले रही हैं, वहीं बीएसएनएल का ₹99 प्लान एक बेहतरीन और सस्ता ऑप्शन है.
इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है और इसकी वैलिडिटी 17 दिनों की होती है. हालांकि, इस प्लान में डेटा या एसएमएस (SMS) की सुविधा नहीं दी गई है. यदि आपको सिर्फ कॉलिंग की जरूरत है और इंटरनेट का उपयोग नहीं करना है, तो यह प्लान आपके लिए एकदम सही हो सकता है. यह उन यूजर्स के लिए भी अच्छा ऑप्शन है जो बीएसएनएल को सेकेंडरी सिम के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं या कम खर्चे में अपना नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं.
Talk as much as you want for just ₹99!
17 days of non-stop conversations, zero interruptions, endless fun. Why pay more when you can chat freely for less?
Your phone, your rules. Let’s talk! #BSNLIndia #UnlimitedTalk #NoLimits #TalkTillYouDrop #SwitchToBSNL pic.twitter.com/NcoQuHsbPJ
— BSNL India (@BSNLCorporate) January 30, 2025
बीएसएनएल का दूसरा सस्ता प्लान
बीएसएनएल ने ₹99 के अलावा ₹439 का एक और प्लान भी लॉन्च किया है, जो 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ एसएमएस सेवा भी दी जाती है. यह उन यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प है, जिन्हें लंबी वैधता और ज्यादा बेनिफिट्स की जरूरत होती है.
BSNL ने लॉन्च की BiTV सर्विस
बीएसएनएल ने सिर्फ किफायती रिचार्ज प्लान ही नहीं, बल्कि अपने ग्राहकों के लिए BiTV (डायरेक्ट-टू-मोबाइल टीवी सर्विस) भी लॉन्च की है. इस सर्विस के जरिए यूजर्स 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का आनंद बिल्कुल मुफ्त में उठा सकते हैं. यह सेवा पिछले महीने पुदुचेरी में ट्रायल लॉन्च के बाद अब पूरे भारत में उपलब्ध कराई गई है. BiTV सर्विस OTT Play के साथ साझेदारी में लॉन्च की गई है, जिससे यूजर्स को लोकप्रिय OTT कंटेंट भी मोबाइल पर सीधे देखने को मिलेगा. इससे उन यूजर्स को फायदा होगा जो बिना अतिरिक्त खर्च के टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सुविधाएं लेना चाहते हैं.