Trending Photos
Who spends more time on mobile, boys or girls: भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, खासकर टीनेजर्स के बीच. ASER 2024 (Annual Status of Education Report) के अनुसार, 14 से 16 साल के 82.2% बच्चे स्मार्टफोन चलाना जानते हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 57% बच्चे इसे पढ़ाई से जुड़ी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करते हैं. ASER 2024 रिपोर्ट में बताया गया है कि सर्वे में शामिल 76% बच्चों ने स्मार्टफोन का इस्तेमाल सोशल मीडिया के लिए किया. यह रिपोर्ट पूरे भारत के 17,997 गांवों के 6,49,491 बच्चों से बातचीत करके तैयार की गई है. Pratham Education Foundation ने इस बार पहली बार Digital Literacy पर एक खास सेक्शन जोड़ा है, जिससे पता चला कि बच्चे स्मार्टफोन का उपयोग कैसे और किस उद्देश्य से कर रहे हैं....
ज्यादा स्मार्टफोन कौन चलाता है- लड़के या लड़कियां?
भारत में 14-16 साल के बच्चों को स्मार्टफोन तक पहुंचने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती. रिपोर्ट के मुताबिक: 90% लड़के और लड़कियां अपने घर में स्मार्टफोन उपलब्ध होने की बात कहते हैं. 82.2% बच्चे स्मार्टफोन चलाना जानते हैं (लड़के: 85.5%, लड़कियां: 79.4%). लेकिन, लड़कों और लड़कियों के बीच स्मार्टफोन के मालिक होने में अंतर दिखता है—36.2% लड़कों के पास खुद का स्मार्टफोन है, जबकि लड़कियों में यह संख्या केवल 26.9% है.
62% बच्चे जानते हैं ब्लॉक और रिपोर्ट करना
रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले बच्चों में से 62% बच्चे प्रोफाइल ब्लॉक और रिपोर्ट करना जानते हैं. 55.2% बच्चे अपनी प्रोफाइल प्राइवेट करना जानते हैं. 57.7% बच्चे पासवर्ड बदलना जानते हैं. हालांकि, लड़कों को इन सुरक्षा फीचर्स की जानकारी लड़कियों की तुलना में ज्यादा थी.
डिजिटल स्किल्स में कितना आगे हैं बच्चे?
रिपोर्ट के अनुसार, 70.2% लड़के और 62.2% लड़कियां सर्वे के दिन स्मार्टफोन लेकर आए थे, जिसे वे खुद का या किसी परिवार के सदस्य या दोस्त का इस्तेमाल कर रहे थे. बच्चों को डिजिटल कौशल परखने के लिए तीन काम दिए गए:
1. अलार्म सेट करना
2. इंटरनेट पर किसी खास जानकारी को सर्च करना
3. यूट्यूब पर वीडियो ढूंढना और उसे मैसेजिंग ऐप के जरिए शेयर करना
रिपोर्ट के अनुसार 75% से ज्यादा बच्चों ने ये तीनों काम आसानी से कर लिए. जो बच्चे यूट्यूब पर वीडियो ढूंढ पाए, उनमें से 90% से ज्यादा ने उसे शेयर भी किया.