AI को लेकर Bill Gates ने वॉर्निंग दी है. उन्होंने कहा कि AI की वजह से लोगों के मन में डर है. उन्होंने कहा कि AI की वजह से ह्यूमन इंटेलिजेंस को कड़ी चुनौती मिल सकती है.
Trending Photos
Bill Gates on AI: माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक ने AI को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. बिल गेट्स का मानना है कि एक समय ऐसा आएगा जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्कूली बच्चों को पढ़ाने के लिए काफी स्मार्ट होगा और बीमारों का इलाज करने के लिए काफी जानकार होगा.
बिल गेट्स ने AI टेक्नोलॉजी पर दिया बयान
AI में तेजी से होते विकास ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि मशीनों के वर्चस्व वाले निकट भविष्य में इंसानों का जीवन कैसा हो सकता है? गेट्स ने जिमी फॉलन के लेट नाइट टॉक शो में उन्होंने AI को लेकर कई भविष्यवाणी की.
AI से चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा
गेट्स ने कहा कि हम जिस युग की शुरुआत कर रहे हैं, उसमें इंटेलिजेंस है. अगले दशक में AI के बढ़िया चिकित्सा सलाह के साथ शिक्षा के भी द्वार खुलेंगे.
AI से इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा-बिल गेट्स
उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि AI की वजह से समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलती है. AI के साथ बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. गेट्स ने कहा AI तकनीक की वजह से इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा.
गेट्स ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या हमें सप्ताह में केवल दो या तीन दिन काम करना चाहिए?' उन्होंने कहा कि AI तकनीक लोगों के लिए नई है. उन्होंने कहा, '' मुझे लगता है कि यह AI तकनीक लोगों के लिए थोड़ी अज्ञात या यूं कहें नई है? इसी वजह से इसको लेकर थोड़ा सा डर लोगों के मन में है. गेट्स ने कहा कि AI की वजह से ह्यूमन इंटेलिजेंस को कड़ी चुनौती मिल सकती है.
ये भी पढ़िए
Incognito mode की हिस्ट्री डिलीट करने का मिल गया तरीका, आप भी जानिए और करें क्लीन
Samsung का 200MP वाला Smartphone बिक रहा आधी कीमत पर, Flipkart लाया लूटमपाट Offer