धमाका करने की तैयारी में Apple और Meta, बना रहे AI से चलने वाले रोबोट! जानें डिटेल्स
Advertisement
trendingNow12650353

धमाका करने की तैयारी में Apple और Meta, बना रहे AI से चलने वाले रोबोट! जानें डिटेल्स

Apple Meta AI Robots: खबर आ रही है कि दोनों बड़ी टेक कंपनियां मेटा और ऐप्पल AI से चलने वाले रोबोट पर काम कर रही हैं. दोनों कंपनियां ऐसे रोबोट बनाने की कोशिश कर रही हैं जो सोच-समझकर काम कर सकें और इंसानों की तरह दिखें.

धमाका करने की तैयारी में Apple और Meta, बना रहे AI से चलने वाले रोबोट! जानें डिटेल्स

AI Robots: आपने Apple और Meta दो बड़ी टेक कंपनियों के बारे में सुना होगा. दोनों कंपनियां यूजर्स की सुविधा किए AI फीचर्स उपलब्ध करा रही हैं. साथ ही दोनों कंपनियां अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लाती रहती हैं. अब खबर आ रही है कि दोनों बड़ी टेक कंपनियां मेटा और ऐप्पल AI से चलने वाले रोबोट पर काम कर रही हैं. दोनों कंपनियां ऐसे रोबोट बनाने की कोशिश कर रही हैं जो सोच-समझकर काम कर सकें और इंसानों की तरह दिखें. आइए आपको इनके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

मेटा ने किया 65 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश
मेटा ने इस पर बहुत पैसा खर्च किया है. उसका असली मकसद AI सेंसर और सॉफ्टवेयर बनाना है, जिसे दूसरी कंपनियां अपने रोबोट बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकें. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के मुताबिक मेटा ने 2025 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और वर्चुअल रियलिटी में 65 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है. मेटा ने रियलिटी लैब्स में एक नई टीम भी बनाई है जो एआई से चलने वाले इंसान जैसे रोबोट बनाएगी. ये रोबोट लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में मदद करेंगे.  

यह भी पढ़ें - Android से iPhone में डेटा ट्रांसफर करन के लिए नहीं पीटना पड़ेगा सिर, जान लें ये कमाल की Trick

कैसा हो सकता है Apple का रोबोट 
ऐप्पल भी इस दिशा में काम कर रहा है, लेकिन उसके रोबोट जरूरी नहीं है कि इंसानों जैसे दिखें. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐप्पल का प्रोजेक्ट अभी शुरुआती दौर में है और यह टेस्ला के ऑप्टिमस जैसा हो सकता है. ऐप्पल किस तरह के रोबोट बना रहा है, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन खबरों के मुताबिक ऐप्पल इन्हें जल्दी लॉन्च नहीं करेगा और इसमें अभी कई साल लगेंगे. 

यह भी पढ़ें - फोन हैक करने की हर कोशिश होगी नाकाम, खर्च नहीं करना पड़ेगा 1 भी रुपया, काम आएगी ये सरकारी App

ऐप्पल का टेबलटॉप रोबोट
खबरों के मुताबिक ऐप्पल एक टेबलटॉप रोबोट बनाने पर भी काम कर रहा है, जिसके हाथ पर आईपैड जैसे डिस्प्ले हो सकता है. यह 2026 या 2027 में लॉन्च हो सकता है. इसके अलावा कंपनी एक लैंप जैसे रोबोट प्रोटोटाइप पर भी काम कर रही है. हालांकि, ऐप्पल और मेटा के इन रोबोटे्स के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. सटीक जानकारी के लिए हमें कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है. 

 

Trending news