यूज करने से पहले AC को ऐसे करें क्लीन, मक्खन की तरह चलेगा पूरे सीजन, नहीं आएगी कोई दिक्कत
Advertisement
trendingNow12638272

यूज करने से पहले AC को ऐसे करें क्लीन, मक्खन की तरह चलेगा पूरे सीजन, नहीं आएगी कोई दिक्कत

Air Conditioner Tips: सर्दियों में बंद पड़े रहने के कारण एसी पर धूल और गंदगी जम जाती है. इसके साथ ही एसी में खराबी भी आ सकती है. जैसे कि तार कट जाना या कोई पार्ट डैमेज हो जाना. इसलिए इस्तेमाल करने से पहले एसी की सफाई करना जरूरी हो जाता है. आइए आपको एसी को साफ करने का तरीका बताते हैं. 

यूज करने से पहले AC को ऐसे करें क्लीन, मक्खन की तरह चलेगा पूरे सीजन, नहीं आएगी कोई दिक्कत

AC Tips: सर्दियों के बाद जब आप अपने एसी को दोबारा चालू करते हैं, तो यह जरूरी है कि आप इसे अच्छी तरह से साफ कर लें. इससे न केवल आपकी बिजली की खपत कम होगी, बल्कि एसी अच्छी ठंडक भी प्रदान करेगी. साथ ही इससे आपके घर की हवा भी साफ और स्वच्छ रहेगी. सर्दियां लगभग खत्म हो चुकी हैं और गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में लोगों ने अपने पुराने एसी को निकालना शुरू कर दिया है. लेकिन, एसी को यूज करने से पहले आपको उसे अच्छी तरह साफ कर लेना चाहिए. 

AC की परफॉर्मेंस पर असर
सर्दियों में बंद पड़े रहने के कारण एसी पर धूल और गंदगी जम जाती है. इसके साथ ही एसी में खराबी भी आ सकती है. जैसे कि तार कट जाना या कोई पार्ट डैमेज हो जाना. इससे एसी की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. इसलिए इस्तेमाल करने से पहले एसी की सफाई करना जरूरी हो जाता है. आइए आपको एसी को साफ करने का तरीका बताते हैं. 

यह भी पढ़ें - खतरे में है आपका डेटा! सरकार ने इन यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, तुरंत करें ये काम

AC साफ करने का तरीका 
कवर हटाएं -
कई बार लोग सर्दियों में एसी पर कवर डाल देते हैं. कवर को हटाकर उसके अंदर जमी धूल को साफ करें.
पावर बंद करें - सबसे पहले एसी का पावर बंद कर दें और प्लग निकाल लें।
फिल्टर निकालें - एसी के फिल्टर को निकालें और पानी से धो लें. आप चाहें तो हल्के डिटर्जेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. धूल हटाने के लिए फिल्टर को हल्के से हिलाएं या धीरे से ब्रश से साफ करें.

यह भी पढ़ें - कॉल ड्रॉप क्यों होती है और इसे कैसे करें ठीक, ये तरीके करेंगे आपकी मदद

ड्रेनेज पाइप साफ करें - ड्रेनेज पाइप में जमा पानी और गंदगी को साफ करें.
आउटडोर यूनिट साफ करें - आउटडोर यूनिट को पानी से धो लें और फिन्स को साफ करें.

Trending news