Tech Tips: फोन चलाते समय अब आपको Ads की वजह से परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. एक सेटिंग की मद से आप हमेशा के लिए इन Ads को बंद कर सकेंगे.
Trending Photos
How to stop ads in smartphone: स्मार्टफोन के बिना रहना ज्यादातर लोगों के लिए आज के समय में लगभग नामुमकिन सा है. वीडियो देखना हो या गाने सुनने हों चुटकियों में स्मार्टफोन्स की मदद से सारे कामों को किया जा सकता है.
मोबाइल Apps के जरिए कई सारे काम आसान हो गए हैं लेकिन कई बार स्मार्टफोन में एड की समस्या बेहद परेशान करती है. Ads की वजह से ना केवल स्मार्टफोन में कर रहे काम में परेशानी आती है बल्कि बार-बार इसे हटाने में समय भी फिजूल ही खर्च होता है. Ads स्मार्टफोन की स्क्रीन पर काफी जगह को घेरते हैं. डेटा का यूज भी एड करते हैं . इसके अलावा Ads की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी हेल्थ पर भी असर पड़ सकता है. ऐसे में आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर स्मार्टफोन्स से हमेशा-हमेशा के लिए Ads को अलविदा कर सकते हैं.
बताते हैं आपको DNS(डोमेन नेम सिस्टम) के बारे में जो इस समस्या से आपको छुटकारा दिला देंगे. दरअसल, वेबसाइट्स के डोमेन नेम्स को IP एड्रेस में DNS सिस्टम बदलता है. किसी भी वेब साइट पर जाने के बाद उस वेबसाइट के IP एड्रेस के बारे में आपका डिवाइस DNS सर्वर से पूछता है. Ads को ब्लॉक करने के लिए कुछ DNS सर्वर कॉन्फिगर किए गए हैं. जिसका इस्तेमाल कर वेबसाइट्स के IP एड्रेस को ब्लॉक किया जा सकता है. जिसके बाद आपके मोबाइल में एड शो नहीं होंगे.
इसके लिए आपको DNS की सेटिंग्स में बदलाव करना होगा. साथ ही इसके लिए आपको किसी अन्य एप की भी जरूरत नहीं होगी.
एंड्रॉयड में कैसे करें DNS की सेटिंग्स में बदलाव
सबसे पहले डिवाइस की सेटिंग ओपन करें
यहां ‘network and Internet’ या ‘Connection and sharing’ का चुनाव करें.
इसके बाद 'Private DNS' को चुनिए.
इसके बाद‘Private DNS provider hostname’ को सलेक्ट करें.
किसी एक DNS सर्वर का होस्टनेम एंटर करें:
`dns.adguard.com`
`dns.quad9.net`
`dns.google`
इसके बाद सेव कर दें.
ये भी पढ़िए
5 बातों का ध्यान नहीं रखा तो 'सीक्रेट डेटा' पर सेंध लगा देंगे हैकर! बिना देर किए तुरंत करें ये काम
Majorana 1: माइक्रोसॉफ्ट की छोटी चिप गाड़ेगी बड़े झंडे! कंप्यूटिंग वर्ल्ड का बदल जाएगा नक्शा