'प्रोटोकॉल का पालन करना होगा...' गंभीर को दिग्गज का 'रेड अलर्ट', फिर की गलती तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा
Advertisement
trendingNow12641734

'प्रोटोकॉल का पालन करना होगा...' गंभीर को दिग्गज का 'रेड अलर्ट', फिर की गलती तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा

Gautam Gambhir: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर के सफेद गेंद वाली टीम में 'अत्यधिक लचीले दृष्टिकोण' पर अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने हेड कोच गंभीर को टीम में अधिक प्रयोग और लगातार बदलाव को लेकर उन्हें चेतावनी दे दी है.

 

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर के सफेद गेंद वाली टीम में 'अत्यधिक लचीले दृष्टिकोण' पर अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने हेड कोच गंभीर को टीम में अधिक प्रयोग और लगातार बदलाव को लेकर उन्हें चेतावनी दे दी है. जहीर ने साफ किया कि यह खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना पैदा कर सकते हैं. स्वीकार करते हुए कि लचीलापन महत्वपूर्ण है, जहीर ने टीम की स्थिरता बनाए रखने के लिए स्पष्ट संचार और संरचित दिशा-निर्देशों की आवश्यकता पर जोर दिया.

क्या बोले जहीर खान?

जहीर ने क्रिकबज पर कहा, 'आपने कहा है कि आपके पास लचीलापन होना चाहिए. नंबर एक और दो तो होंगे ही, लेकिन अन्य भी लचीले होने जा रहे हैं. उस लचीलेपन के भीतर, कुछ नियम भी लागू होते हैं. कुछ प्रोटोकॉल हैं जिनका आपको पालन करना होगा. कुछ संचार होने की जरूरत है, जो चीजों को सुव्यवस्थित करने जा रहा है. नहीं तो आप असुरक्षा पैदा कर रहे हैं जो किसी न किसी स्तर पर वापस आकर आपको नुकसान पहुंचाएगी.'

द्रविड़ से तुलना पर बोले जहीर खान

जहीर खान ने आगे कहा, 'इसलिए मैंने कहा कि हालिया पूर्वाग्रह अभी बहुत मजबूत है. यदि आप राहुल द्रविड़ के दृष्टिकोण और गौतम गंभीर के दृष्टिकोण की तुलना करते हैं तो स्थिति गतिशील हो गई है. आप कह सकते हैं कि यह अच्छा है, बुरा है या बदसूरत है. आप कह सकते हैं कि हम कैसे अनुकूलन करते हैं? प्रत्येक व्यक्ति, चाहे वह वरिष्ठ प्रबंधन हो, थिंक टैंक हो, खिलाड़ी हों या चयनकर्ता हों, उन्हें इसका आकलन करना होगा और पहिया ठीक से घूमने के लिए सिस्टम को सुव्यवस्थित करना होगा.'

ये भी पढ़ें... आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करेगी ये टीम, स्मिथ की बड़ी भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया के सपने होंगे चकनाचूर!

इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 से आगे भारत

गौतम गंभीर की कोचिंग के लिए 2024 बेहद खराब रहा. उनकी शुरुआत टीम इंडिया की ऐतिहासिक हार से हुई थी. श्रीलंका ने वनडे में शिकस्त दी. फिर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से भी टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी. हालांकि, भारतीय टीम 2025 में सही रास्ते पर जाती नजर आ रही है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-0 से आगे है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सभी का फोकस गंभीर पर होगा. 

Trending news