Watch Video: 'क्या गेंद थी यार, मजा आ गया...' विराट हो गए खूंखार गेंदबाज के मुरीद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow12630617

Watch Video: 'क्या गेंद थी यार, मजा आ गया...' विराट हो गए खूंखार गेंदबाज के मुरीद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हाल ही में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली टीम के लिए खेलने उतरे. मैदान पर फैंस की होड़ मच गई और कोहली-कोहली की गूंज दिल्ली के हर कोने में सुनने को मिली. लेकिन इन नारों के बीच कोई जीरो से हीरो बना वो थे हिमांशु सांगवान, जिन्होंने विराट का भी दिल जीत लिया है. 

 

Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हाल ही में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली टीम के लिए खेलने उतरे. मैदान पर फैंस की होड़ मच गई और कोहली-कोहली की गूंज दिल्ली के हर कोने में सुनने को मिली. लेकिन इन नारों के बीच कोई जीरो से हीरो बना वो थे हिमांशु सांगवान, जिन्होंने विराट का भी दिल जीत लिया है. विराट का विकेट लेते ही सांगवान का नाम हर भारतीय फैन की जुबां पर देखने को मिला. कोहली भी इस गेंदबाज के मुरीद दिखे, मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

कौन हैं हिमांशु सांगवान?

हिमांशु सांगवान रेलवे की तरफ से खेलते हैं, वे दिल्ली में एक टीटी के तौर पर कार्यरत हैं. दिल्ली के खिलाफ हिमांशु को कोहली ने एक दमदार चौका मारा. अगली ही गेंद पर सांगवान ने कोहली का डंडा उखाड़ फेंका. जिसके बाद वह छा गए. हिमांशु को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 17 साल की उम्र में अपने परिवार को जयपुर में छोड़ दिया था. इसके बाद दिल्ली के नजफगढ़ में कई किराए के मकान के लिए कई दरवाजे खटखटाए. उन्हें एक नया परिवार मिला जिसके साथ अब सांगवान सालों से रहते हैं. 

विराट भी हुए मुरीद

सांगवान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली भी उनके मुरीद नजर आए. सांगवान ने पोस्ट में लिखा, 'भगवान की योजना वाकई शानदार है, विराट कोहली सर को बहुत-बहुत धन्यवाद.' वीडियो में कोहली ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, 'जब मैंने उन्हें (कोहली) गेंद पर हस्ताक्षर करने के लिए दिया, तो उन्होंने पूछा 'क्या यह वही गेंद है जिससे तुमने मुझे आउट किया था? क्या गेंद थी यार मजा आ गया। काफी तीखे गेंदबाज हो। कड़ी मेहनत करते रहो। तुम्हारे भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'

ये भी पढ़ें... IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का बड़ा दांव, द हंड्रेड में भी बजेगा गोयनका डंका, खर्च किए अरबों रुपये

विकेट पर क्या बोले सांगवान?

सांगवान ने इस विकेट को लेकर इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण विकेट है. यह कहने की जरूरत नहीं है. विराट कोहली पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं. मैंने जीवन में पहली बार इतने सारे लोगों को रणजी ट्रॉफी खेल के लिए आते देखा. यह हम सभी के लिए खास था.'

Trending news