Video: दिल्ली कैपिटल्स में जापानी बॉलर की सरप्राइज एंट्री! पिता हैं भारतीय, ऐसे हुआ क्रिकेट से प्यार
Advertisement
trendingNow12641914

Video: दिल्ली कैपिटल्स में जापानी बॉलर की सरप्राइज एंट्री! पिता हैं भारतीय, ऐसे हुआ क्रिकेट से प्यार

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. जापान की राष्ट्रीय टीम की खिलाड़ी अहिल्या चांडेल दिल्ली कैपिटल्स में नेट बॉलर के रूप में शामिल हुई हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने उनका एक वीडियो भी शेयर किया है.

 

Video: दिल्ली कैपिटल्स में जापानी बॉलर की सरप्राइज एंट्री! पिता हैं भारतीय, ऐसे हुआ क्रिकेट से प्यार

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. जापान की राष्ट्रीय टीम की खिलाड़ी अहिल्या चांडेल दिल्ली कैपिटल्स में नेट बॉलर के रूप में शामिल हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया और जापान में फैले अपने क्रिकेटिंग सफर के साथ अहिल्या दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग लेने के इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहती हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने उनका एक वीडियो भी शेयर किया है.

पिता के कारण बनीं क्रिकेटर

अहिल्या के पिता जापान में रहते हैं और उन्हें क्रिकेट से काफी प्यार है. उन्होंने अपनी बेटी को इस खेल से परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अपने सफर के बारे में बात करते हुए अहिल्या ने , "मैंने जापान के लिए खेला है और साथ ही मैं सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में अपना क्रिकेट खेलती हूं. मैं आठ साल की उम्र से खेल रही हूं. क्रिकेट में आना पिता के कारण हुआ क्योंकि वो भारतीय हैं. उन्होंने मुझे यह दिया. जब उन्हें पता चला कि जापान में एक क्रिकेट टीम है तो उन्होंने कहा कि क्यों न इसे आजमाएं. 2022 से मैंने जापान का प्रतिनिधित्व किया है और अब मैं यहां हूं.''

ये भी पढ़ें: कप्तान के बाद अब मिलेगा नया मालिक, IPL 2025 से पहले शुभमन गिल की टीम में बड़ा धमाका

अहिल्या को हुआ फायदा

कम उम्र से शुरू करने के बाद एक क्रिकेटर के रूप में अहिल्या का विकास उल्लेखनीय रहा है. अब वह सबसे प्रतिस्पर्धी डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइजी के साथ ट्रेनिंग करने वाली हैं. दिल्ली कैपिटल्स के शिविर का हिस्सा बनना पहले से ही अहिल्या के लिए फायदेमंद साबित हुआ है. उन्हें भारतीय स्टार जेमिमा रोड्रिग्स के साथ बातचीत करने का मौका मिला. अहिल्या के अनुसार, जेमिमा से बातचीत प्रेरणादायक और प्रेरक थी.

 

 

जेमिमा से मिला ज्ञान

अहिल्या ने कहा, ''मैंने वास्तव में जेमी (जेमिमा रोड्रिग्स) के साथ बातचीत की थी. मैंने उनसे अपनी गेंदबाजी के बारे में बात की क्योंकि मैं यहां नेट बॉलर के रूप में हूं और उन्होंने मुझे बहुत उत्साहित किया. शीर्ष स्तर के क्रिकेटरों के साथ खेलना एक बड़ा अवसर है. यह मेरे लिए अपनी क्षमताओं को विकसित करने का बेहतरीन अवसर है.''

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 9 हार और वर्ल्ड कप फाइनल का जख्म, अहमदाबाद में कुछ ऐसा है भारत का रिकॉर्ड, इंग्लैंड बचा पाएगा लाज?

मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला मैच

14 फरवरी से शुरू होने वाला आगामी डब्ल्यूपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए महत्वपूर्ण होगा. पिछले दो संस्करणों में टीम उपविजेता रही है. अब उसकी नजर खिताब जीतने पर है. टीम 15 फरवरी को वडोदरा में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन में अपना पहला मैच खेलेगी.

Trending news