दादा का...भाई का...सबका बदला ले लिया इस क्रिकेटर ने! ग्राउंड पर सुनामी की तरह बरसाए रन, बन गया 'रिकॉर्ड किंग'
Advertisement
trendingNow12652018

दादा का...भाई का...सबका बदला ले लिया इस क्रिकेटर ने! ग्राउंड पर सुनामी की तरह बरसाए रन, बन गया 'रिकॉर्ड किंग'

Unique Cricket Record: जिम्बाब्वे के क्रिकेटर बेन करन ने मंगलवार (18 फरवरी) को अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया. उन्होंने हरारे में आयरलैंड के खिलाफ 118 रन की बेहतरीन पारी खेली.

दादा का...भाई का...सबका बदला ले लिया इस क्रिकेटर ने! ग्राउंड पर सुनामी की तरह बरसाए रन, बन गया 'रिकॉर्ड किंग'

Unique Cricket Record: जिम्बाब्वे के क्रिकेटर बेन करन ने मंगलवार (18 फरवरी) को अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया. उन्होंने हरारे में आयरलैंड के खिलाफ 118 रन की बेहतरीन पारी खेली. बेन करन ने शतक लगाकर अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई. जिम्बाब्वे ने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. बेन करन ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया.

खानदान में पहला इंटरनेशनल शतक: बेन करन जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर केविन करन के बेटे हैं. उनके दो भाई इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं. उनके नाम टॉम करन और सैम करन हैं. वहीं, दादा केविन पैट्रिक करन भी फर्स्ट क्लास क्रिकेटर थे. खास बात है कि बेन करन के दादा, पिता और दोनों भाई जो नहीं कर सके वह उन्होंने कर दिखाया. वह अपने खानदान में इंटरनेशनल शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए.

बेन करन के भाइयों का रिकॉर्ड: बेन के भाई टॉम करन इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट, 28 वनडे और 30 टी20 मैच खेल चुके हैं. वह तीनों फॉर्मेट में एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. दूसरी ओर, सैम करन 24 टेस्ट में 3 अर्धशतक लगाए हैं. 35 वनडे में उनके नाम 2 फिफ्टी है. वहीं, 58 टी20 मैचों में सैम ने एक अर्धशतकीय पारी खेली है.

पिता-दादा भी रहे शतक से दूर: बेन करन के दादा केविन पैट्रिक करन दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ मिडियम फास्ट बॉलर थे. वह कभी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए. उन्होंने जिम्बाब्वे में 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.40 की औसत से 234 रन बनाए. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 52 रन रहा. उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक है. बेन करन के पिता केविन करन की बात करें तो उन्हें इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला. वह जिम्बाब्वे के लिए 11 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 26.09 की औसत से 287 रन बनाए. उनके नाम दो अर्धशतक हैं. केविन करन ने 9 विकेट भी झटके थे.

मैच में क्या हुआ: जिम्बाब्वे और आयरलैंड मैच की बात करें तो मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आयरलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 240 रन बनाए. एंडी बालबर्नी ने 99 गेंद पर 64 रन, लॉर्कन टकर ने 54 गेंद पर 61 और हैरी टेक्टर ने 84 गेंद पर 51 रन बनाए. 241 रन के टारगेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने 39.3 ओवर में 1 विकेट पर 246 रन बनाए. ओपनर बेन करन 130 गेंद पर 118 रन और क्रेग इर्विन ने 59 गेंद पर 69 रन बनाकर नाबाद रहे. ओपनर ब्रायन बेनेट ने 48 गेंद पर 48 रन बनाए. वह आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे.

Trending news