इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड न तो वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल और ना ही पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम है, बल्कि इस वर्ल्ड रिकॉर्ड एक मॉडर्न डे क्रिकेटर का राज है.
Trending Photos
Most Sixes in International Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड न तो वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल और ना ही पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम है, बल्कि इस वर्ल्ड रिकॉर्ड एक मॉडर्न डे क्रिकेटर का राज है. इस बल्लेबाज ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल इतने छक्के लगाए दिए हैं कि किसी अन्य बैटर का उनके आस-पास भी पहुंचना मुश्किल लगता है. 600 से ज्यादा छक्के यह खूंखार बल्लेबाज ठोक चुका है, जबकि लिस्ट में दूसरे नंबर का बल्लेबाज 600 छक्के का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है.
इस बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड न तो गेल और ना ही अफरीदी, बल्कि भारतीय कप्तान और तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है. जी हां, 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर अब तक 631 छक्के जड़ दिए हैं. उनके इस रिकॉर्ड के कोई आस-पास भी नहीं है. 37 साल के रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे और टेस्ट क्रिकेट अभी भी खेल रहे हैं. क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर काबिज हैं.
600 से ज्यादा छक्के लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज
रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्कों के आंकड़े को छूने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. उन्होंने क्रिस गेल के 553 छक्कों को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड किया. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम 88 छक्के हैं. वहीं, वनडे में रोहित शर्मा ने अब तक 338 छक्के ठोके हैं. टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्होंने 205 सिक्स के साथ इस फॉर्मेट से संन्यास लिया. वह टी20 इंटरनेशनल में 200 या इससे ज्यादा छक्के लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 10 बल्लेबाज (टेस्ट + वनडे + टी20 इंटरनेशनल)
रोहित शर्मा - 631
क्रिस गेल - 553
शाहिद अफरीदी - 476
ब्रेंडन मैकुलम - 398
मार्टिन गप्टिल - 383
एमएस धोनी - 359
जोस बटलर - 355
सनथ जयसूर्या - 352
इयोन मॉर्गन - 346
एबी डिविलियर्स - 328
गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में माहिर
रोहित शर्मा का बैटिंग स्टाइल ऐसा है कि उनके सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की भी हालत खराब हो जाती है. भले ही टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा उतने आक्रामक नजर न आते हों, लेकिन वनडे और टी20 में उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से दिग्गजों गेंदबाजों की क्लास लगाई है. रोहित जब फॉर्म में होते हैं तो अच्छी गेंदों को भी स्टैंड्स में पहुंचाते नजर आते हैं. ये भी बता दें कि रोहित के नाम वनडे में सबसे ज्यादा तीन दोहरे शतक और टी20 इंटरनेशनल में ग्लेन मैक्सवेल के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.