अजूबा: वनडे में तिहरा शतक, 14 साल की उम्र में तोड़ डाला सहवाग का महारिकॉर्ड, कौन है वो बेरहम बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow12630419

अजूबा: वनडे में तिहरा शतक, 14 साल की उम्र में तोड़ डाला सहवाग का महारिकॉर्ड, कौन है वो बेरहम बल्लेबाज

Cricket Records: वनडे में डबल सेंचुरी ठोकना हर खिलाड़ी का सपना होता है. इस मामले में टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा ने महारत हासिल की है. लेकिन जब बात आती है वनडे में ट्रिपल सेंचुरी की तो वनडे में यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. लेकिन यह चमत्कार महज 14 साल की बल्लेबाज इरा जाधव ने सच कर दिखाया है. 

 

Virender Sehwag

Unique Cricket Records: वनडे में डबल सेंचुरी ठोकना हर खिलाड़ी का सपना होता है. इस मामले में टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा ने महारत हासिल की है. लेकिन जब बात आती है वनडे में ट्रिपल सेंचुरी की तो वनडे में यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. लेकिन यह चमत्कार महज 14 साल की बल्लेबाज इरा जाधव ने सच कर दिखाया है. इस खिलाड़ी ने इतनी छोटी उम्र में ही दिग्गज वीरेंद्र सहवाग का सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी ठोकने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है. पूरे मैच में 14 साल की इस खिलाड़ी ने गुच्छों में चौके-छक्के जमाए. 

कौन हैं इरा जाधव?

14 साल की इरा जाधव ने अंडर-19 में अपनी बल्लेबाजी से भूचाल मचाया है. उन्होंने पिछले महीने मेघालय के खिलाफ महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाकर इतिहास रच दिया. 14 साल की यह बच्ची आक्रामक अंदाज से गेंदबाजों के लिए काल साबित हुई. इरा ने महज 157 गेंदों में इस बच्ची ने 346 रन की नाबाद पारी खेल डाली. इरा की इस पारी में 42 चौके और 16 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले.

महिला क्रिकेट में पहली बल्लेबाज

भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में अभी ऐसी कोई खिलाड़ी नहीं देखने को मिली है जिसने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी ठोकने का कारनामा कर दिखाया हो. इरा जाधव के सामने मेघालय की गेंदबाज रहम की भीख मांगते नजर आए. उन्होंने टीम को विकेटों के लिए तरसा दिया. वह किसी भी बीसीसीआई द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में तिहरा शतक लगाने वाली पहली क्रिकेटर भी बन गईं.

ये भी पढ़ें... Champions Trophy 2025: इंतजार खत्म... भारत के मुकाबलों के लिए टिकट की ब्रिकी स्टार्ट, जानें कितना है प्राइज?

टूट गया वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

इरा जाधव ने अपनी इस आतिशी पारी से पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग का भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. सहवाग का यह रिकॉर्ड बड़े-बड़े धुरंधर भी नहीं तोड़ पाए. इरा मुंबई के लिए ओपनिंग करती हैं. सहवाग ने साल 2008 में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड कायम किया था. महज 278 गेंद में सहवाग ने तिहरा शतक जमा दिया था. लेकिन अब ओवरऑल ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड इरा के नाम दर्ज हो चुका है.

Trending news