Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में टीम इंडिया के बड़े-बड़े धुरंधरों की लिस्ट लंबी है. इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा फैंस का फोकस रणजी पर है. क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर समेत कई बल्लेबाज अपने राज्य के लिए खेलने उतरे. लेकिन इन सब के शोर के बीच टीम इंडिया घातक खिलाड़ी ने सेंचुरी ठोक हाहाकार मचा दिया है.
Trending Photos
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में टीम इंडिया के बड़े-बड़े धुरंधरों की लिस्ट लंबी है. इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा फैंस का फोकस रणजी पर है. क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर समेत कई बल्लेबाज अपने राज्य के लिए खेलने उतरे. लेकिन इन सब के शोर के बीच टीम इंडिया घातक खिलाड़ी ने सेंचुरी ठोक हाहाकार मचा दिया है. हैरानी की बात ये है कि पिछले 12 महीनों से ये खिलाड़ी भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं.
टीम इंडिया के धुरंधर फ्लॉप
भारतीय टीम के प्लेयर्स का रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप शो बरकरार है. रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल जैसे प्लेयर्स बड़ी पारी नहीं खेल सके. मुंबई टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. फिर 8वें नंबर पर उतरे टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में सेंचुरी ठोकी और मैच में जान डाल दी.
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर शार्दुल
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया में जगह मिली थी. लेकिन आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से उन्हें बाहर बिठाया गया है. वहीं, बात करें टेस्ट की तो उन्होंने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2023 में खेला था. शार्दुल का साथ तनुष कोटियन ने दिया. शार्दुल 113 रन पर नाबाद हैं जबकि कोटियन ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
ये भी पढ़ें... न रोहित.. न कोहली, ICC की बेस्ट वनडे टीम में पाकिस्तानी प्लेयर्स का जलवा, इग्नोर हुई टीम इंडिया
जडेजा ने भी दिखाया कमाल
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहे. लेकिन रवीद्र जडेजा एक ऐसा नाम थे जिन्होंने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया. उन्होंने 12 विकेट लेकर कमाल कर दिया. जडेजा के शानदार गेंदबाजी की बदौलत सौराष्ट्र की टीम ने दिल्ली को 10 विकेट से रौंद दिया.