शर्मनाक रिकॉर्ड; क्रिकेट इतिहास के सबसे बदनसीब बल्लेबाज, जीरो पर लगातार आउट होने का लगा 'दाग'
Advertisement
trendingNow12641627

शर्मनाक रिकॉर्ड; क्रिकेट इतिहास के सबसे बदनसीब बल्लेबाज, जीरो पर लगातार आउट होने का लगा 'दाग'

Shameful Cricket Records: क्रिकेट के खेल में किसी भी बल्लेबाज के लिए डक आउट और रन आउट सबसे दर्दनाक होते हैं. पीछे मुड़कर देखें तो इस खेल में बड़े-बड़े दिग्गज अपने करियर में जीरो पर आउट हुए हैं. लेकिन हम आज उन बदनसीब क्रिकेटर्स की बात कर रहे हैं जिनके नाम वनडे में लगातार जीरो पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है.

 

Shameful Cricket Record

Shameful Cricket Records: क्रिकेट के खेल में किसी भी बल्लेबाज के लिए डक आउट और रन आउट सबसे दर्दनाक होते हैं. पीछे मुड़कर देखें तो इस खेल में बड़े-बड़े दिग्गज अपने करियर में जीरो पर आउट हुए हैं. लेकिन आज हम उन 5 बदनसीब क्रिकेटर्स की बात कर रहे हैं जिनके नाम वनडे में लगातार जीरो पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. अपने शानदार करियर में ये बल्लेबाज ये दाग मिटाने में कामयाब नहीं हो सके. लगातार जीरो पर आउट होने से इन प्लेयर्स के करियर पर भी प्रभाव देखने को मिला था. 

1. गस लोगी- इस लिस्ट में पहले नंबर पर विंडीज के पूर्व बल्लेबाज गस लोगी हैं. उन्होंने अपने करियर में 158 वनडे मैच में 28.95 के औसत से रन बनाए जिसमें 2 शतक और 16 फिफ्टी शामिल थी. लेकिन एक समय वह खराब दौर से गुजर रहे थे तो लगातार 4 वनडे में खाता भी खोलने में नाकामयाब रहे. 

2. हेनरी ओलंगा- दूसरा नाम हेनरी ओलंगा का है जो जिम्बाब्वे के लिए खेले. उन्होंने अपने 50 वनडे के करियर में 58 विकेट झटके. उनके नाम भी वनडे में लगातार 4 बार 0 पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. ओलंगा को पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर से विवाद के लिए जाना जाता है. 

3. लसिथ मलिंगा- श्रीलंका के वो दिग्गज जो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने गेंदबाजी में श्रीलंका के लिए कई बड़ी उपलब्धि हासिल की. लेकिन बल्लेबाजी में उनके वनडे करियर में लगातार जीरो पर आउट होने का दाग लगा हुआ है. उन्होंने 226 वनडे में 338 विकेट झटके. मलिंगा भी लगातार 4 वनडे मैच में आउट हुए हैं.

ये भी पढ़ें... Video: कौन है वो महिला, जिसे विराट कोहली ने फैंस की भीड़ के बीच लगाया गले? एयरपोर्ट का वीडियो वायरल

4. प्रमोद विक्रमसिंघे- श्रीलंका के एक और दिग्गज इस लिस्ट में शामिल हैं. प्रमोद विक्रमसिंघे ने 134 वनडे में 109 विकेट झटके. लेकिन बैटिंग में उनकी स्थिति नाजुक थी. उनके नाम भी लगातार 4 वनडे में लगातार जीरो पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड है.

5. क्रेग व्हाइट- 5वें स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रेग व्हाइट हैं. उनके नाम भी वनडे में लगातार 4 बार आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 51 वनडे मैच खेले जिसमें 4 बार लगातार जीरो पर आउट हुए. 

Trending news